- Back to Home »
- Tours / Travels »
- सोमलवाड़ा-मनीषनगर रेलवे अंडरपास [RUB] का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री. नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस के करकमलों द्वारा
सोमलवाड़ा-मनीषनगर रेलवे अंडरपास [RUB] का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री. नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस के करकमलों द्वारा
Posted by : achhiduniya
28 January 2025
नागपुर:- सोमलवाड़ा - मनीषनगर रेलवे
अंडरपास [RUB] ने वर्धा रोड तक पहुंचने के
लिए एक और कनेक्टिविटी बनाई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का
मानना है कि इससे मनीषनगर, बेसा, बेलतरोड़ी
के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। श्री नितिन गडकरी ने आज [मंगलवार] यहां व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री आशीष जयसवाल, विधायक
इंद्रनील नाइल, विधायक कृपाल तुमाने, महामेट्रो
के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर, अविनाश ठाकरे, रितेश
गावंडे उपस्थित थे। श्री गडकरी ने कहा, हमने
एक अंडरपास बनाया था,लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसलिए एक और प्रोजेक्ट की योजना बनाई गई। देवेन्द्र जी ने नए अंडरपास के लिए
जगह का चयन किया और
महामेट्रो को काम सौंपा गया। अब तीसरे फ्लाईओवर को भी महाराष्ट्र सरकार ने मंजूरी
दे दी है। यह फ्लाईओवर सीधे होटल रेडिसन
के पास उतरेगा। इसलिए भविष्य में मनीषनगर, बेसा, बेलतरोड़ी
के नागरिकों को अधिक सुविधा मिलेगी। यहां एक रेलवे फाटक था,लेकिन 170 ट्रेनें
चलने से नागरिकों को परेशानी होती थी। अब नए अंडरपास से यह समस्या दूर
हो गई है। श्री गडकरी ने कहा 33.83 करोड़
रुपये की यह परियोजना मनीष नगर, बेसा, बेलतरोड़ी
के नागरिकों के लिए बहुत सुविधाजनक हो गई है। बरसात के दौरान पानी जमा न हो इसके
लिए उच्च क्षमता के पंप लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा,'नितिन
जी गड़करी को धन्यवाद, इतना बेहतरीन अंडरपास बनाया गया
है। मनीष नगर में कनेक्टिविटी कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। इसके लिए फ्लाईओवर
बनाया गया,लेकिन फिर भी एक और व्यवस्था की जरूरत थी। ये काम बहुत चुनौतीपूर्ण था,लेकिन नितिन जी के मार्गदर्शन
में इतना बड़ा काम हुआ है. दक्षिण-पश्चिम नागपुर के लोगों की ओर से, हम
नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हैं।