- Back to Home »
- International News »
- डोनाल्ड ट्रंप शपथगृहण के तुरंत बाद हुए WHO से बाहर...
Posted by : achhiduniya
21 January 2025
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से WHO की आलोचना करते रहे हैं। अपने पहले
कार्यकाल के दौरान अमेरिका को इस वैश्विक स्वास्थ्य संस्था [WHO] से अलग करने का प्रयास कर चुके हैं,
लेकिन उनके
उत्तराधिकारी जो बाइडेन ने इस योजना को रोक दिया था। ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर
हस्ताक्षर किया है, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति संयुक्त
राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से अमेरिका की
वापसी की योजना के बारे में सूचित किया जाएगा। WHO ने एक बयान में कहा,विश्व स्वास्थ्य संगठन इस घोषणा पर खेद
व्यक्त करता है कि अमेरिका संगठन से हटना चाहता है। हमें उम्मीद है कि
अमेरिका इस
पर पुनर्विचार करेगा और हम पूरी दुनिया में लाखों लोगों की सेहत और भलाई के लिए
अमेरिका तथा WHO के बीच साझेदारी
बनाए रखने के वास्ते रचनात्मक बातचीत में संलग्न होने के लिए तत्पर हैं। बयान में
कहा गया कि WHO बीमारियों के
मूल में जाकर, मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों का निर्माण करके और अक्सर खतरनाक स्थानों
पर बीमारी के प्रकोप सहित स्वास्थ्य आपात स्थितियों का पता लगाने,
रोकने और उनका जवाब
देकर अमेरिकियों सहित दुनिया के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है, जहां अन्य लोग नहीं जा सकते। दरअसल,डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अमेरिका को WHO से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करने
वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। पांच साल से भी कम समय में यह दूसरी बार है,जब
अमेरिका ने वैश्विक निकाय से हटने का आदेश दिया है।
.jpeg)
.jpeg)