- Back to Home »
- Politics »
- हिंदुओं उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी का करो बहिष्कार, रामदास आठवले ने क्यू कहा ऐसा...?
Posted by : achhiduniya
26 February 2025
महाकुंभ 2025
में अब तक भारत समेत दुनियाभर के 66
करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने गंगा,
यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई थी। वहीं, इसका समापन आगामी 26 फरवरी 2025 को होगा। केंद्रीय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा-लोगों की भावनाओं
को देखते हुए उन्हें महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था। वे हमेशा हिंदू वोट चाहते
हैं, इसके बावजूद वे
महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। मुझे लगता है
कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार
करना चाहिए। रामदास
आठवले ने कहा कि बीते साल नवंबर महीने में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिंदू
मतदाताओं ने इन नेताओं को सबक सिखाया है। भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी के
प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- ठाकरे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं,
लेकिन उन्होंने प्रयागराज में चल रहे
महाकुंभ में भाग नहीं लिया। ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर
हिंदुत्व का अपमान किया है। हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल न होना हिंदुओं का
अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।