- Back to Home »
- Technology / Automotive , Tours / Travels »
- क्या है रेलवे का सुपर ऐप SwaRail..? IRCTC टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म गा रहा गुणगान
Posted by : achhiduniya
03 February 2025
भारतीय रेलवे की आधिकारिक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC
अपने
सुपर ऐप में कई सर्विसेज को एक साथ इंटिग्रेट करने वाला है,
जिसकी
वजह से रेल यात्रियों को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। पिछले दिनों भारतीय रेलवे ने इसका
बीटा वर्जन रिलीज किया है। बीटा टेस्टर्स ने भारतीय रेल के इस सुपर ऐप के
एक्सपीरियंस और कुछ फीचर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। सुपरऐप भी
आम मोबाइल ऐप की तरह ही होता है। हालांकि, यह एक इंटिग्रेटेड ऐप
होता है, जिसमें एक ही जगह पर यूजर्स को कई सर्विसेज
मिल जाती हैं और उन्हें अलग-अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। उदाहरण
के तौर पर भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया UMANG
एक
सुपर ऐप है, जहां केन्द्र और राज्य सरकार से संबंधित कई
सेवाओं का लाभ एक साथ लिया जा सकता है। भारतीय रेलवे का यह सुपर ऐप SwaRail
के
नाम से आएगा। इसमें यूजर्स को भारतीय रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए रिलीज किए गए
ऐप
की सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेगी। भारतीय रेल के इस सुपर ऐप में यूजर्स को
ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुक करने के साथ-साथ जनरल या UTS टिकट बुक,
प्लेटफॉर्म
टिकट, कैटरिंग और रेल मदद जैसी सुविधाओं का लाभ
मिलेगा। भारतीय रेलवे की ये सभी सुविधाएं फिलहाल अलग-अलग ऐप के जरिए ली जा सकती
हैं। बीटा टेस्टर्स को फिलहाल इस ऐप में ये सर्विसेज:- रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
सर्विस,अनारक्षित या जनरल टिकट बुकिंग सर्विस,प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग सर्विस,ट्रेन
रनिंग स्टेटस,कोच पोजीशन और ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट,पार्सल सर्विस,फूड-ऑन ट्रैक या
ई-कैटरिंग सर्विस,रेल मदद (यात्रा के दौरान किसी भी तरह की मदद) भारतीय रेल का यह
सुपर ऐप यूजर्स को अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत को खत्म कर
देगा। रेल यात्री अपने स्मार्टफोन में इस एक ऐप के जरिए ही इन सभी सुविधाओं का लाभ
ले सकेंगे। बीटा टेस्टिंग करने वाले यूजर्स फिलहाल इस ऐप पर मौजूद सभी सर्विसेज को
टेस्ट कर रहे हैं। टेस्टिंग करने के बाद वे इस ऐप का फीडबैक शेयर करेंगे। IRCTC
बीटा
टेस्टिंग के बाद इसका स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा। हालांकि,
बीटा
टेस्टिंग और फाइनल वर्जन के फीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं।