- Back to Home »
- Politics »
- महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने से आपके पाप नहीं धूल जाते जया किशोरी के बयान का हवाला देकर UP-CM योगी आदित्यनाथ सरकार पर बिफरे सांसद संजय राउत
महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने से आपके पाप नहीं धूल जाते जया किशोरी के बयान का हवाला देकर UP-CM योगी आदित्यनाथ सरकार पर बिफरे सांसद संजय राउत
Posted by : achhiduniya
17 February 2025
प्रयागराज महाकुंभ के प्रबंधन और तैयारियों को लेकर कांग्रेस-सपा विपक्षी
दल हमलावर है। कुंभ की व्यवस्था को लेकर
विपक्ष सवाल उठा रहा है प्रयागराज में भगदड़ मची इसमें कई लोगों को अपनी जान
गंवानी पड़ी थी। अभी इसका दर्द लोग भूले भी नहीं थे कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर
भगदड़ मच गई और 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन दोनों घटनाओं
ने सरकारी प्रबंधन और रेलवे प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच
महाराष्ट्र की विपक्षी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने अप्रत्यक्ष रूप से
निशाना साधा है और उसके लिए उन्होंने जया किशोरी का एक वीडियो शेयर करते हुए,जया किशोरी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में
कहा था,कुंभ में कौन डुबकी लगा रहा है और कौन नहीं, मुझे नहीं पता, एक बात याद रखिए डुबकी लगाने से आपके पाप नहीं
धूल जाते हैं जो गलती से किए हुए हैं वो धुल जाते हैं,लेकिन सोची-समझी योजनाएं
नहीं धुलतीं। सोच समझकर तकलीफ पहुंचा रहे हैं वो पाप गंगा मैया भी नहीं धुलती,
उस कर्म की सजा मिलेगी ही मिलेगी। इसी
वीडियो को शेयर करते हुए संजय राउत ने लिखा, सुनो कान खोलकर सुनो।
हालांकि संजय राउत ने अपने
एक्स पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, एक तरफ विपक्ष कुंभ की व्यवस्था को लेकर
सवाल उठा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष के कई नेता अब तक कुंभ में डुबकी भी लगा चुके
हैं। इनमें कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, अभिषेक मनु सिंघवी, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह और राजीव शुक्ला हैं। ये सभी
कांग्रेस के नेता हैं।