- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- UP- CM योगी आदित्यनाथ के सूअर और गिद्द के बयान पर बवाल..बाबा [डिजिटल बाबा] और बबुआ [अखिलेश यादव] हुए आक्रामक
UP- CM योगी आदित्यनाथ के सूअर और गिद्द के बयान पर बवाल..बाबा [डिजिटल बाबा] और बबुआ [अखिलेश यादव] हुए आक्रामक
Posted by : achhiduniya
25 February 2025
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को
बयान दिया था कि जिसने कुंभ में जो कुछ देखा उसे वो दिखा गिद्दों को लाश दिखी और
सूअरों को गंदगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने संसदीय
क्षेत्र कन्नौज पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर पलटवार
किया। सपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि गोरखपुर में गिद्ध के लिए क्या बनवाया
गया है ये बताए। गिद्ध का प्रजनन सेंटर बनाया है। गिद्ध कहकर किसको
अपमानित कर रहे
थे, क्या उन लोगों को कह रहे थे जिनका कोई अपना खोया था। वह तलाश रहे थे
क्या ढूंढने वालो को सरकार गिद्ध बोल रही थी। सबसे बड़ा सवाल है ये जो सुअर का नाम
ले रहे है, ये हम लोगों ने किसी ने नहीं कहा। गंगा का
पानी खराब है। सीता का हरण करने वाला रावण भी साधु के भेष आया था,
हमें सचेत रहना
चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि सेंट्रल पोल्यूशन बोर्ड ने कहा है,
पानी गंदा है। गंगा
का पानी नहाने लायक नहीं है। मुझे तो लग रहा है कि दिल्ली और लखनऊ के झगड़े में
एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं।
![]() |
| [स्वामी रामशंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा] |


