- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- फिल्म छावा के प्रदर्शन पर लगाएं रोक,गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने
Posted by : achhiduniya
20 March 2025
ऑल
इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी
का कहना है कि फिल्म
छावा की रिलीज के बाद से देश का माहौल बिगड़ा है। फिल्म में औरंगजेब को हिंदू
विरोधी दिखाया गया है. इससे हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है। मौलाना ने पत्र
में लिखा कि,आपसे अनुरोध है कि फिल्म छावा पर जल्द से जल्द
प्रतिबंध लगाएं और उसके डायरेक्टर, प्रड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी
कार्यवाही करें,ताकि भाविष्य में कहीं दूसरी जगह कोई दंगा फसाद न हो। उन्होंने स्पष्ट
किया है कि, भारत का मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना
आईडीएल और रहनुमा नहीं मानता है। उनको हम सिर्फ एक शासक मानते हैं,
इससे ज्यादा कुछ
नहीं।
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने फिल्म छावा को
नागपुर दंगे का कारण बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मौलाना का
कहना है कि फिल्म छावा की रिलीज के बाद से देश का माहौल बिगड़ा है। फिल्म में
औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाया गया है। इससे हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है। उन्होंने
बताया कि इसी कारण हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब के बारे में हेट स्पीच दे रहे
हैं। 17 मार्च 2025
को नागपुर में हुए
सांप्रदायिक दंगे का कारण भी यही है। मौलाना ने मीडिया के माध्यम से शांति की अपील
की है कि वे नागपुर के उलेमा और मस्जिदों के इमामों से लगातार संपर्क में रहे। माहौल
को शांत करने के लिए प्रयास किए। उन्होंने गृहमंत्री से फिल्म के निर्देशक,
निर्माता और लेखक के
खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मौलाना ने स्पष्ट किया कि भारत का मुसलमान
औरंगजेब को आदर्श नहीं मानता। उन्हें सिर्फ एक शासक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने
मांग की है कि, फिल्म छावा को बैन किया जाये। इस फिल्म
में औरंगज़ेब की छवि खराब दिखायी गयी है।