- Back to Home »
- Politics »
- महाराष्ट्र को मणिपुर बनाना चाहती है बीजेपी- आदित्य ठाकरे
Posted by : achhiduniya
18 March 2025
महाराष्ट्र नागपुर
के महल इलाके में भड़की हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं,जिनमें तीन डीएसपी रैंक
के अधिकारी हैं। एक पुलिसकर्मी के ऊपर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। सीएम
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दिए हैं,जबकि इलाके में सीआरपीएफ की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं। मीडिया से बातचीत में आदित्य ने कहा कि जब भी
किसी शहर में ऐसी घटना होती है तो पहली रिपोर्ट सीएमओ को जाती है। होम डिपार्टमेंट
में जाती है। दोनों ही फडणवीस के पास है तो क्या उनको पता नहीं था। ये महाराष्ट्र
को मणिपुर बनाना चाहते हैं। किसी को वहां मारा और जलाया जा रहा है क्या वहां
पर्यटन जाएगा और निवेश जाएगा। बीजेपी को जहां शासन करने नहीं आता है वे दंगे भड़काते
हैं। उधर, नितेश राणे ने कहा कि सच बोलने और
हिंदुओं के साथ खड़े रहने में कुछ
गलत नहीं है। मैं सनातन के साथ खड़ा हूं। किताबों से औरंगज़ेब को हटाना होगा,
ये कांग्रेस का पाप है। उन्होंने कहा कि
इसके पहले भी भिवंडी, आजाद मैदान में इस प्रकार का आंदोलन किया था और
पुलिसकर्मियों को मारा गया था,लेकिन ऐसी कारवाई हमारे देवा भाऊ करेंगे कि अब इनको
पाकिस्तान के अब्बा याद आएंगे। नागपुर हिंसा पर बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे
ने कहा कि जिसने पुलिस के ऊपर हाथ उठाया उसके हाथ को हम छोड़ेंगे नहीं,इससे पहले भी
पुलिस के ऊपर हाथ उठाया गया है।
ये कैसा आंदोलन है? ये जिहादी हमेशा पुलिस पर ही हाथ क्यों उठाते
हैं। जिसने हमारे पुलिस के ऊपर हाथ उठाया है,उसको पकिस्तान के अब्बा याद आएंगे। शिवसेना-यूबीटी
विधायक आदित्य ठाकर के बयान पर नितेश राणे ने कहा,आदित्य ठाकरे को आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं
है क्योंकि उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में पाकिस्तान के नारे लगाए गए थे। दरअसल,आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी
महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है।