- Back to Home »
- Discussion , National News »
- मोदी–योगी बड़े गौ प्रेमी पर वास्तविकता कुछ और....गौ हत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अल्टीमेटम
मोदी–योगी बड़े गौ प्रेमी पर वास्तविकता कुछ और....गौ हत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अल्टीमेटम
Posted by : achhiduniya
10 March 2025
एक प्रेस
वार्ता में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि मेरा
राजनीतिक दलों से ये सवाल है है अगर गौ को माता मानते है तो इसे माता का दर्जा
मिलना चाहिए। गौ हत्या पर सिर्फ वोट मांगे जाते है पर ये नही साबित होता है कि वो
गाय के पक्ष में है कि नहीं। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि हम चाहते है कि
वो ये बताएं कि कौन सा नेता और दल, गाय के पक्ष में है। जो विपक्ष में है,
वह भी बताए। हम उनकी
साफ गोई के लिए इसका आदर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप कहते हैं कि गाय यहां मत
काटो पर वहां काटो। तो आप भी ये देखिए कि गाय का संरक्षण करने नाम पर उसे काट के
डालर कमाने के लिए बेचा जा रहा है। जगद्गुरु
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
ने गौ हत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने सरकार को 7
दिन का अल्टीमेटम
देते हुए कहा है कि 17 मार्च तक का समय हमने दिया है। सौ करोड़
सनातनियों की ओर से हम 17 को सुबह से देश में प्रदर्शन शुरू करेंगे
और हम खुद दिल्ली में बैठेंगे। प्रदर्शन के संदर्भ में शंकराचार्य ने कहा कि आई बी
हमसे पूछताछ कर रही है कि कहां से कौन आ रहा है। ये कोई आंदोलन नही है कि हम
रास्ता जाम करे और लोगों को परेशान करें। उन्होंने कहा कि 140
करोड़ों लोगो ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया था पर वो कहते हैं विदेश मे मैं 140करोड़ लोगो को प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। ठीक
उसी तरह हम भी 125 करोड़ गौ प्रेमियों की ओर से हम राम लीला
मैदान में बैठेंगे।