- Back to Home »
- National News »
- नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की दी दुहाई फैसला बदलने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सीमांत लोक संगठन ने की CAA के तहत नागरिकता की मांग
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की दी दुहाई फैसला बदलने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सीमांत लोक संगठन ने की CAA के तहत नागरिकता की मांग
Posted by : achhiduniya
26 April 2025
सीमांत लोक संगठन के
अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर संबंधित कार्यालयों से लगातार आ रहे फोन
कॉल्स से अवगत कराते हुए केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने का
आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन लोगों पर लागू नहीं होना चाहिए जो
धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान छोड़कर भारत आने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा,आज भारत सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न और अत्याचारों
से तंग आकर भारत आए हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को बसाने की अपनी नीति और नागरिकता
संशोधन अधिनियम 2019 के तहत इन लोगों को नागरिकता देने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। इसे
देखते हुए आपसे अनुरोध है कि ऐसे लोगों के लिए अपने फैसले पर पुनर्विचार करें
और
अधिकारियों को सकारात्मक आदेश देने के लिए कहें। 24 अप्रैल को विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति
जारी कर कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध
वीजा 27 अप्रैल
से रद्द कर दिए गए हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा
केवल 29 अप्रैल
तक वैध होंगे। भारत में वर्तमान में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की
अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए।

.jpeg)