- Back to Home »
- Tours / Travels »
- हटेंगे टोल प्लाजा बूथ फिर भी कटेगा टोल टैक्स नितिन गडकरी ने बताई भारत सरकार की नई टोल पॉलिसी निति
Posted by : achhiduniya
15 April 2025
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक इवेंट के दौरान कहा कि देशभर से जल्द
ही फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे। इसके साथ ही नई टोल पॉलिसी के बारे
में भी जानकारी देते
हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा,
लेकिन
ये कह सकता हूं कि अगले 15 दिनों में
भारत सरकार नई टोल पॉलिसी लागू करने जा रही है। पीटीआई की
रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन गडकरी
ने कहा कि नए सिस्टम के लागू होने से सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए टोल अपने आप ही कट
हो जाएगा। केंद्रीय
मंत्री ने बताया कि सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट को पहचाना जाएगा,
जिससे
ऑटोमेटिक ही टोल कट हो जाएगा। इस नए सिस्टम से मैनुअल टोल कलेक्शन की जरूरत नहीं
पड़ेगी। सड़क परिवहन
मंत्री ने देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगले दो
सालों में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर यूनाइटेड स्टेट्स से भी बेहतर होगा। केंद्रीय
मंत्री ने मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर भी बताया कि इस साल जून महीने तक ये हाईवे
पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है। मुंबई-गोवा हाईवे के बनने से इन दोनों जगहों के बीच का ट्रेवल टाइम
काफी कम हो सकता है। केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि देशभर से आने वाले समय में
सभी टोल प्लाजा को भी हटाया जाएगा।