- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- पीओके भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्ती का सही समय आ गया है...मुख्तार अब्बास नकवी
पीओके भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्ती का सही समय आ गया है...मुख्तार अब्बास नकवी
Posted by : achhiduniya
26 April 2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार
अब्बास नकवी के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक कार्यक्रम को
संबोधित करने के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा,इस्लाम को सुरक्षा कवच बना कर इन्सानियत को
लहूलुहान करने वाले इन्सानियत और इस्लाम दोनों के दुश्मन हैं।
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा,मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के
सौहार्द,एकता को
मजबूत और महफूज रखना होगा। आजादी के अमृत काल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)
को भारत का हिस्सा बनाने के संसद के संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है। भारतीय
संसद ने 22 फरवरी 1994
को सर्वसम्मति से
संकल्प पारित किया था कि
पीओके भारत का हिस्सा है, इसे पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराना
है। इसीलिये जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटें आरक्षित की गई हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने
इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार से दूर रहने की और सावधान रहने
की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान के
पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं।
वे किस तरह के बयान दे रहे हैं। बहुत हो गया, अब हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे अब कुछ दिन
इंतजार करें।