- Back to Home »
- Tours / Travels »
- वेटिंग टिकट वाले यात्री OUT कन्फर्म टिकट वाले यात्री IN
Posted by : achhiduniya
28 April 2025
1 मई से नियम सख्त होने के बाद वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच
में यात्रा करने पर रोक लग जाएगी। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और
एसी कोच में पाया जाता है तो टीटीई उस पर जुर्माना लगा सकते हैं या उसे जनरल कोच
में भेज सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कैप्टन शशि किरण
ने बताया कि कन्फर्म टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ये
नियम बनाया गया है। ताकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की वजह से कन्फर्म टिकट वाले
यात्रियों को सफर में असुविधा न हो। वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी
कोच में घुसकर कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीट पर जबरन बैठने की
कोशिश करते
हैं, जिससे सभी को असुविधा होती है। इसके अलावा, स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले
यात्रियों की संख्या बढ़ने पर आने-जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है,
जिससे न सिर्फ
यात्रियों को असुविधा होती है बल्कि उनकी यात्रा भी काफी मुश्किल हो जाती है। दरअसल,कन्फर्म टिकट
के साथ ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सख्ती बढ़ाने जा
रहा है। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर
पाएंगे।
अगर किसी यात्री के पास वेटिंग टिकट है तो वह सिर्फ जनरल क्लास में ही
यात्रा कर सकता है। भारतीय रेल इस नियम के पालन के लिए 1 मई से सख्ती बढ़ाने जा रहा है। IRCTC
से बुक की गई ऑनलाइन
टिकट अगर कन्फर्म नहीं होती है तो वह अपने आप ही कैंसिल हो जाती है। ऐसे में कई
लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं।