- Back to Home »
- National News »
- 9 अलग-अलग जगहों पर 21 टेरर कैंप ध्वस्त क्या आगे है जंग?
Posted by : achhiduniya
07 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पहलगाम अटैक का बदला तो ले लिया उन
26 बेटियों
को इंसाफ भी मिल गया,लेकिन असली सवाल ये है कि आगे क्या होगा? क्या मामला यहीं रुक जाएगा या भारत-पाकिस्तान के बीच जंग
होगी या फिर पाकिस्तान भारत के सामने सरेंडर कर देगा? ये सवाल इसलिए भी लाजिमी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को मिट्टी में तो मिला ही दिया। साथ ही
युद्ध की तैयारी भी हो रही है। भारत में जंग को लेकर आज सबसे बड़ा मॉक ड्रिल शुरू
होने जा रहा है जिसमें ये लोगों को सिखाया जाएगा कि युद्ध के दौरान कैसे बचें। आज
जंग से बचने के लिए ब्लैक आउट भी होगा मतलब कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी
कार्रवाई करने की कोशिश की तो अभी तो सिर्फ आतंकियों का कैंप ध्वस्त हुआ लेकिन अगर
युद्ध हुआ तो पूरा पाकिस्तान
मिट्टी में मिल जाएगा। ये बात पाकिस्तान अच्छी तरह से
समझता है।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि ये हमले पंजाब प्रांत के
मुरीदके और बहावलपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार तथा पीओके के कोटली और
मुजफ्फराबाद में नियंत्रण रेखा के पार किए गए। भारत की ओर से भी साफ किया गया कि
हमने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है अब अगर सीमा पार से कुछ भी हरकत होती
है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इंडियन आर्मी ने सिर्फ बहावलपुर और मुरीदके
में ही टेरर कैंप को तबाह नहीं किया बल्कि 9 अलग-अलग जगहों पर 21 टेरर
कैंपों को मिट्टी में मिला दिया।
कल रात 1 बजकर पांच मिनट से लेकर रात डेढ़ बजे तक यानि पूरे 25 मिनट में 24 मिसाइल
दागे गए जिससे पाकिस्तान के टेरर कैंप ध्वस्त हो गए मिट्टी में मिल गए। ऑपरेशन
सिंदूर के जरिए कल रात लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप मुरीदके पर आर्मी ने
ताबड़तोड़ अटैक किया। एक के बाद एक चार बम गिराए और हाफिज सईद का टेरर कैंप मिट्टी
में मिल गया। ये वही जगह है जहां हाफिज सईद आतंकियों को ट्रेनिंग देता था।
आतंकियों के दिमाग में जिहाद का जहर घोला जाता है लेकिन अब भारतीय सेना ने इसे
तबाह कर दिया।