- Back to Home »
- Judiciaries »
- पहलगाम आतंकी हमले पर दिए रॉबर्ट वाड्रा के विवादित पर हाईकोर्ट सख्त...
Posted by : achhiduniya
01 May 2025
पूरा देश जहां आतंकियों और पाकिस्तान पर कार्रवाई की
मांग कर रहा है। वहीं रॉबर्ट
वाड्रा ने इस हमले को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने आतंकी हमले का कारण
भारत में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार को बता दिया था। वाड्रा के इस बयान को लेकर
उनके खिलाफ जांच के लिए याचिका दायर कर दी गई है,जिस पर अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ शुक्रवार सुनवाई करने वाली है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा
ने कहा था-मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मेरी गहरी संवेदनाएँ इस आतंकवादी कृत्य में
मारे गए लोगों के प्रति हैं। हमारे देश में, हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की बात
करती है, और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं। यदि आप इस आतंकवादी
कृत्य का विश्लेषण करते हैं, यदि आतंकवादी लोगों की पहचान देख रहे हैं,
तो वे ऐसा क्यों
कर
रहे हैं? क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा हो
गया है। इससे इस तरह के संगठनों को लगेगा कि हिंदू सभी मुसलमानों के लिए समस्या
पैदा कर रहे हैं। पहचान को देखना और फिर किसी की हत्या करना,
यह प्रधानमंत्री के
लिए एक संदेश है, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं।
अल्पसंख्यक कमजोर महसूस कर रहे हैं। यह बात ऊपर से आनी चाहिए कि हम अपने देश में
सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष महसूस करते हैं और हम इस तरह के कृत्य होते नहीं देखेंगे। पहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के
विवादित बयान के खिलाफ ये याचिका हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस
और अन्य संगठनों ने दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को इस
मामले में SIT गठित करने और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से वाड्रा के खिलाफ BNS के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का
आदेश देने की भी मांग की है।