- Back to Home »
- Politics »
- आतंकवादी हमले से लोगों का ध्यान भटकाने केंद्र ने की जातिगत गणना की घोषणा “आप” पार्टी का आरोप
Posted by : achhiduniya
01 May 2025
आम आदमी
पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित
करते हुए कहा,जब पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का समय आया तो आपने कार्रवाई नहीं की,
बल्कि जातिगत गणना
का मुद्दा उठा दिया। पूरा देश आपके साथ है और आतंकवादियों पर कार्रवाई चाहता है। इसके अलावा आप के मीडिया प्रभारी अनुराग
ढांडा ने भी इसी तरह की बात की और केंद्र सरकार पर आरोप लगा है कि केंद्र सरकार द्वारा
यह कदम इसलिए उठाया गया है,ताकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी
हमले
से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। इसे लेकर दिल्ली
भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के नेताओं
पर आरोप लगाया कि वो पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी कर
रहे हैं। सचदेवा ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि दिल्ली और हरियाणा
में हाल ही में चुनाव हारने वाले आप नेता इस बात को समझें कि राष्ट्र और उसके
लोगों की सुरक्षा से जुड़े मामले राजनीतिक चर्चा का विषय नहीं हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में
जब 1.4 अरब भारतीय पहलगाम हत्याकांड के बाद भारत सरकार के साथ खड़े हैं,
अपनी चुनावी हार से
निराश आम आदमी पार्टी के कुछ नेता खबरों में बने रहने के प्रयास में बयान जारी कर
रहे हैं।