- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले देश के अंदर छिपे गद्दारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए...मनिंदरजीत सिंह बिट्टा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले देश के अंदर छिपे गद्दारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए...मनिंदरजीत सिंह बिट्टा
Posted by : achhiduniya
20 May 2025
आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर जमकर निशाना
साधा. बिट्टा ने कहा, पंजाब के हिंदू और सिख धार्मिक स्थलों को निशाना
बनाने की कोशिश पाकिस्तान ने की और यह बात खुद भारत की सेना ने भारत की जनता को
बताई है, लेकिन इसके बाद पंजाब से जिम्मेदार लोगों ने जिस तरह भारत
की सेना का अपमान किया और उसके बाद कई देश विरोधी गद्दारों ने कमेंट्स करते हुए
भारतीय सेना के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया यह असहनीय है। इस तरह के लोगों के
खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा, पाकिस्तान तो भारत का शत्रु है और वह सामने दिखाई दे रहा है, लेकिन देश के अंदर छिपे गद्दार भी भारतीय सेना का विरोध
करने में कम नहीं हैं और वह भी पाकिस्तान की हौसला अफजाई करने में लगे हैं। इस तरह
के गद्दारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पाकिस्तान
का समर्थन
करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हैं। ऐसे आतंकवादियों का सिर कुचलने का, यही सही समय है। बिट्टा ने कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के अधिकारी के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने की घटना
पर हैरानी जताई। बिट्टा ने कहा कि सिख कौम
का उद्देश्य बहनों की सुहाग की रक्षा करने के लिए किया गया था, लेकिन आज आतंकवादी बहनों के सुहाग को उजाड़ रहे हैं और यह
शर्मनाक है कि सिख कौम के लोग इस तरह के आतंकवादियों और भारत के दुश्मन पाकिस्तान
की मदद करने में लगे हुए हैं।
ऐसी हरकत करने वालों को खालिस्तान या आतंकवादी कहने
की जरूरत नहीं, वह सीधे-सीधे पाकिस्तान और आईएसआई परस्त लोग हैं। मनिंदरजीत
सिंह बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने
की बात सामने आने के बाद पंजाब के जिम्मेदार लोगों ने जिस तरह भारतीय सेना का
अपमान करने का प्रयास किया है, उसे सहन नहीं किया जा सकता। पंजाब के
इन रसूखदार राजनीतिज्ञों की गंदी भाषा के बाद जिस तरह कमेंट्स में भारतीय सेना के
प्रति अभद्र टिप्पणियों की गई है, उन्हें सहन करना बिल्कुल भी संभव
नहीं है।