- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- ऑपरेशन सिंदूर हुआ है, हल्दी, मेहंदी बांकी है अभी तो मंगलसूत्र बांकी है- तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे....बाबा बागेश्वर
ऑपरेशन सिंदूर हुआ है, हल्दी, मेहंदी बांकी है अभी तो मंगलसूत्र बांकी है- तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे....बाबा बागेश्वर
Posted by : achhiduniya
22 May 2025
बागेश्वर धाम
के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में उनकी सभा में आए लोगों
से कहा कि आज तो एक दिन के लिए यहां आया हूं लेकिन अगले साल 3
दिन के लिए
मुजफ्फरपुर आऊंगा। बाबा बागेश्वर ने इच्छा जताई है कि देश में अभी जो प्रपंच चल
रहा है वो शांत हो जाये और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये। बाबा बागेश्वर ने आगे ये
भी कहा कि हम हिन्दू एक नहीं होंगे तो ये घर में घुसकर मारेंगे। जम्मू-कश्मीर के
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा
बागेश्वर ने कहा-पहलगाम में धर्म विरोधियों ने धर्म पूछकर मारा,
लेकिन ये 1965
और 1971
का भारत नहीं है। ये
2025 का भारत है, घर में घुसकर मारा है। अभी
सिंदूर (ऑपरेशन
सिंदूर) हुआ है, हल्दी, मेहंदी बांकी है। अभी तो मंगलसूत्र बांकी
है। जातिगत गणना के मुद्दे पर भी बाबा बागेश्वर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा-भारत
में जातिगत गणना तो होनी चाहिए, लेकिन हम ये चाहते हैं कि इस बात की गिनती
भी हो कि अमीर कितने हैं, गरीब कितने हैं। कंधों से ऊंची छाती नहीं
होती है और धर्म से बढ़कर कोई जाति नहीं होती है। जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक
हों, वहाँ के बेटों से फंस जाओगे तब क्या होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सभा की है। इस दौरान उन्होंने कहा- मुजफ्फरपुर के
पागलों तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे।