- Back to Home »
- Tours / Travels »
- पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी सक्ते में यात्री...
Posted by : achhiduniya
17 May 2025
ओडिशा के संबलपुर और
झारसुगुड़ा के बीच शनिवार की सुबह पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन पर अज्ञात
बदमाशों ने पत्थरबाजी की। यह घटना उस समय हुई जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे।
पत्थर ट्रेन के एसी कोच बी-7 की खिड़की पर लगा, जिससे खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। यह घटना
सुबह करीब 5:30 बजे
रेंगाली और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच हुई। पत्थर ठीक उस खिड़की पर आकर लगा
जो सीट नंबर 15 के पास
थी। पत्थरबाजी इतनी तेज थी कि खिड़की का कांच टूटकर अंदर बिखर गया। घटना के बाद
यात्री जोरदार आवाज की वजह से जाग उठे और कोच अटेंडेंट व टिकट चेकर को इसकी
जानकारी दी। सीट नंबर 15 पर बैठे यात्री पर इस घटना का गहरा असर पड़ा।
तपस्विनी एक्सप्रेस के बी-7 कोच के अटेंडेंट के अनुसार सीट नंबर 15 पर बैठे यात्री इस घटना से बुरी तरह घबरा गए थे।
उन्होंने मुझे बुलाकर बताया कि उन्हें एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी,
जैसे किसी ने गोली चलाई हो। खिड़की का
शीशा पूरी तरह टूट चुका था और उनके ऊपर कांच के टुकड़े गिर पड़े थे। खिड़की पर एक
जगह जोरदार टक्कर का निशान था, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने गोली मारी हो। हालांकि
इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री भी इस
घटना से दहशत में आ गए। तुरंत कोच अटेंडेंट ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना
दी और यात्री को आवश्यक मदद व आगे की यात्रा के लिए उचित व्यवस्था दी गई। फिलहाल
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्थरबाजी किसने और क्यों की। रेलवे सुरक्षा बल ने
इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा
रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। इस हादसे ने यात्रियों के बीच चिंता
बढ़ा दी है। खासकर एसी कोच में सफर कर रहे लोगों के लिए यह घटना बेहद खतरनाक साबित
हो सकती थी।
