- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- कंगाली की कगार पर पाकिस्तानी कलाकार...
Posted by : achhiduniya
08 May 2025
पाकिस्तान बीते कई साल में अपनी गरीबी और आतंक
के साये से बाहर
नहीं आ पाया। वहीं दूसरी तरफ अब तक हुए न के बराबर विकास को भी धूल में मिला दिया
है। पाकिस्तान में सिनेमा इंडस्ट्री बॉलीवुड फिल्मों से पोषित होती रही है। यहां
बॉलीवुड की फिल्में लगातार पसंद की जाती रही हैं और खूब कमाई करती रहीं। इन
फिल्मों से न केवल पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फायदा होता था बल्कि
सिनेमाघरों के मालिक भी खूब कमाई करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों की मानें
तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2019 से पहले 611 से ज्यादा सिनेमाघर हुआ करते थे,लेकिन 2019
में भारतीय फिल्मों
ने यहां अपनी कहानियां दिखाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद लगे बैन से पाकिस्तान
के सिनेमाघरों पर ताला लगा और अब पंजाब में केवल 90 सिनेमघर बचे हैं। वहीं कराची समेत सिंध
में 257 से ज्यादा सिनेमाघर थे और अब महज 39 ही बचे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में भी 68
सिनेमाघर हुआ करते
थे जो अब घटकर 6 बचे हैं और पीओके अभी भी सिनेमाघरों का इंतजार कर रहा है। भारत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों
को धूल में मिलाने में जुटा है वहीं अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठ गया है। इतना ही
नहीं पाकिस्तान में हर क्षेत्र में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान की
फिल्म इंडस्ट्री जिसे लॉलीवुड कहा जाता है का भी बुरा हाल है। इतना ही नहीं
पाकिस्तान के कई एक्टर्स भी कंगाली की कगार पर हैं। भारत में खूब काम करने और मोटा
पैसा कमाकर मौज करने वाले पाकिस्तानी एक्टर्स इन दिनों भुखमरी से जूझ रहे हैं।
काम
को तरसे ये एक्टर्स कभी भारत में मोटा पैसा कमाया करते थे। भारत ने पाकिस्तान के
साथ खूब संबंध सुधारने की कोशिश की और हमेशा मदद की,लेकिन पाकिस्तान अपने आतंकी
मंसूबों से बाज नहीं आया और हर बार पीठ में छुका घोंपा। साल 2007
में पाकिस्तान में
भारतीय फिल्मों पर लगे बैन को हटाया था। इस बैन के हटने के बाद पाकिस्तान की
सिनेमा इंडस्ट्री खूब तरक्की पर थी और देशभर में नए-नए सिनेमाघर भी खुले। इतना ही
नहीं पाकिस्तान के कई कलाकार यहां भारत आए और टीवी में काम कर मोटा पैसा कमाते
रहे। कई टीवी एक्टर भारत में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे और तगड़ी कमाई की।