- Back to Home »
- Discussion , Property / Investment »
- PM मोदी ने की वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात,UP-CM योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे बंगा महत्वपूर्ण बात
PM मोदी ने की वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात,UP-CM योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे बंगा महत्वपूर्ण बात
Posted by : achhiduniya
08 May 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद अजय
बंगा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाएंगे, जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से
मुलाकात करेंगे। यूपी सरकार के एक बयान के मुताबिक,बंगा की यात्रा मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास में बढ़ती वैश्विक
दिलचस्पी को दर्शाती है, क्योंकि राज्य 1000
अरब डॉलर की
अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है।
एक बयान के मुताबिक,
अपने एक दिवसीय दौरे
के दौरान विश्व बैंक प्रमुख सुबह दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अजय बंगा कल
लखनऊ के ताज होटल में कई मीटिंग और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्य
सचिव मनोज कुमार सिंह
की उपस्थिति में हितधारकों के साथ एक गोलमेज बैठक भी शामिल
है। बाद में, वे मुख्यमंत्री से उनके आवास पर बैठक करेंगे और रात्रिभोज में शामिल
होंगे। बयान के अनुसार, विश्व बैंक प्रमुख लखनऊ से बाराबंकी
जाएंगे, जहां वे रजौली में मधुमक्खी पालन केंद्र का दौरा करेंगे और महिला
स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से मिलेंगे।