- Back to Home »
- Politics »
- राहुल गांधी ने किया अपनी दादी इंदिरा गांधी का अपमान
Posted by : achhiduniya
03 June 2025
मुख्यमंत्री मोहन
यादव के मंत्री विश्वास सारंग ने घटना को लेकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए मध्य प्रदेश आने का आरोप लगाते हुए कहा कि
उन्होंने अपनी दादी का अपमान किया है। सारंग ने कहा,हमारी परंपरा है कि अगर किसी महापुरुष,
किसी दिवंगत की फोटो या मूर्ति पर पुष्प
अर्पित करते हैं तो जूते उतारते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने जूते नहीं उतारे। सारंग ने
आगे कहा कि जूते पहनकर इंदिरा जी की फोटो पर पुष्प अर्पित नहीं किया,
बल्कि पुष्प फेंके,
यह इटली की संस्कृति है,
यह सनातन या हिंदुओं या हिंदुस्तान की
संस्कृति नहीं। इससे प्रकट होता है कि राहुल गांधी अभी तक हिंदुस्तान के संस्कार
नहीं सीख पाए और आज तो स्वयं उन्होंने अपनी दादी का ही अपमान कर दिया। विश्वास
सारंग ने राहुल गांधी से इस घटना के लिए माफी मांगने और भविष्य में ऐसी घटना न
होने का आश्वासन देने की मांग की है।दरअसल, भोपाल पहुंचने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश पार्टी
मुख्यालय के सामने स्थित इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बाद में कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,
जिसमें सांसद को जूते पहने हुए पुष्पांजलि
अर्पित करते देखा गया।