- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- पैन कार्ड आपका कर्ज लेकर दुरुपयोग तो नहीं कर रहा कोई और जाने कैसे रोके...?
Posted by : achhiduniya
21 July 2025
आपका पैन कार्ड आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है और इसके जरिए लिया
गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग पर प्रभाव डालता है। ऐसे में जरूरी है
कि आप सतर्क रहें और यह चेक करें के किसी ने आपके पैन कार्ड पर लोन नहीं ले लिया है। किसी ने आपके पैनकार्ड पर कोई लोन लिया गया है या नहीं, इसे देखने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें। कई क्रेडिट
ब्यूरो लोन और क्रेडिट कार्ड आपका रिकॉर्ड रखते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना
पैन कार्ड और
मोबाइल नंबर वेरिफाई करके फ्री
में क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। अगर इस रिपोर्ट में किसी अनजान अकाउंट या
लोन रिकॉर्ड दिखे तो तुरंत एक्शन लें। अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में उन लोन या क्रेडिट
कार्ड्स की जांच करें, जिनके लिए आपने आवेदन ही नहीं किया
था। साथ ही गलत अकाउंट नंबर, अनजान ऋणदाता के नाम, या ऐसी नई हार्ड इन्क्वायरीज जिन्हें आपने मंजूरी नहीं दी थी। उनको भी चेक करें। ये इस
बात के संकेत हैं कि कोई आपके पैंक कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है।अगर आपको कोई अपनी क्रेडिट
रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन मिलता है,
जिसके लिए आपने आवेदन न किया हो तो
तुरंत ऋणदाता और जिस क्रेडिट ब्यूरो ने इसकी रिपोर्ट की है, उसको इसकी जानकारी दें।
इसले लिए आपको अपनी पहचान का प्रमाण, संबंधित लोन के तथ्य और एक हलफनामा देना होगा। इसके अलावा
ऐसे अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग के लिए स्थानीय पुलिस के साइबर क्राइम सेल में
शिकायत दर्ज करवाएं। अपने
पैन कार्ड नंबर अनजान
साइटों, ऐप्स या वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड पर शेयर न करें। इसे बिना जरूरी काम के किसी को न
दें। अगर आपका पैन कार्ड खो जाए तो रिप्रिन्ट के लिए आवेदन करें और अगले
कुछ महीनों में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें। बैंक अकाउंट्स के लिए स्ट्रांग
पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अपने पैन कार्ड से जुड़े लोन या क्रेडिट ऐप्लीकेशन के लिए SMS/ईमेल
नोटिफिकेशन एक्टिवेट करें।