- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- बंगाल को बांग्लादेश बनने से बचाएं वोटर लिस्ट के लिए SIR लागू करें... समिक भट्टाचार्य ने की मांग
Posted by : achhiduniya
26 July 2025
बिहार में
मतदाता सूची में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण [SIR] ने विवाद खड़ा कर दिया है। जिसको लेकर
विपक्ष की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि वोटर लिस्ट में से एक बड़ी सख्या में
लोगों के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं शक्रवार को बिहार में चुनाव आयोग [EC] द्वारा की जा रही SIR प्रक्रिया पर चर्चा को लकर सदन की
कार्यवाही स्थगित करने की मांग की गई थी। जिसे लेकर एक नोटिस भी पेश किया गया
और वोटर लिस्ट में
संशोधन पर चिंता भी जताई गई। जहां
बिहार में वोटर
लिस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण [SIR] को लेकर लगातार विवाद जारी है। वहीं अब पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी
के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल
के अंदर वोटर लिस्ट में गहन पुनरीक्षण
[SIR] जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो
पश्चिम बंगाल बांग्लादेश में बदल सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में कथित
जनसांख्यिकी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर दावा किया है कि राज्य के अंदर चिंताजनक
स्थिति बनी है। ममता बनर्जी कहती हैं कि पश्चिम बंगाल फल-फूल रहा है,अगर वाकई ऐसा
है तो राज्य से इतने सारे लोग पलायन क्यों करते जा रहे हैं?
पश्चिम बंगाल के
मालदा जिले से देश में कुल फेक मनी का 72% आ रहा है। उन्होंने आगे कहा,पश्चिम बंगाल में SIR लागू होना चाहिए,नहीं तो यह भी पश्चिमी
बांग्लादेश बन जाएगा। यहां मध्य काल की झलक देखने को मिलती है।