- Back to Home »
- Politics »
- बिहार चुनाव सही तरीके से नहीं हुए, दोबारा होना चाहिए रॉबर्ट वाड्रा
Posted by : achhiduniya
17 November 2025
रॉबर्ट वाड्रा ने
कहा, देश को बदलाव चाहिए,
जो भी गलत यह सरकार कर रही है,
वो आज के यूथ को पसंद नहीं। इसके लिए हम
लड़ेंगे डेमोक्रेसी के लिए लड़ेंगे। हमें शिव कि शक्ति चाहिए। मैं परिवार के लिए
पूजा करूंगा देखना बदलाव जरूर आएगा। रॉबर्ट वाड्रा दो दिन के लिए धार्मिक यात्रा
पर मध्य प्रदेश आए हैं। रविवार शाम को वह इंदौर के देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट
पहुंचे। यहां से वह सीधे खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने गए। वह 17
नवम्बर को उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और नर्मदा स्नान
कर पूजा-पाठ
करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, उज्जैन आता हूं, मेरा भरोसा हैं शिव कि शक्ति मिलती हैं। मेरा
धार्मिक दौरा पूरे देश में होता हैं और यहीं से शुरू होता है। बिजनेसमैन रॉबर्ट
वाड्रा ने बिहार में दोबारा विधानसभा चुनाव कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि
चुनाव आयोग की मदद से नतीजे आए हैं। इस वजह से कोई भी इन नतीजों से खुश नहीं है।
ऐसे में राहुल गांधी सोमवार को सभी से मिलेंगे और लोकतंत्र की मांग के लिए आंदोलन
शुरू करेंगे। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बिहार कि
जनता असल में खुश नहीं, जो हुआ वो बिल्कुल चुनाव आयोग की वजह से हुआ है।
चुनाव आयोग ने मदद की है। यह जो रिजल्ट आया हैं, उससे कोई सहमत नहीं है। रॉबर्ट वाड्रॉ ने बताया
कि राहुल जी कल सब लोगों के साथ मिल रहे हैं, जितने भी जवान युवक हैं, सबके साथ जुड़ेंगे और आंदोलन करेंगे की
डेमोक्रेसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव सही तरीके से नहीं हुए,
दोबारा होना चाहिए फिर आपको दिखेगा की
रिजल्ट पलट जाएगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)