- Back to Home »
- Property / Investment »
- 4.18 ट्रिलियन डॉलर,दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत...
Posted by : achhiduniya
30 December 2025
भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ में निजी खपत और मजबूत घरेलू मांग
का बड़ा हाथ है। सरकार का कहना है कि देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आ रही है और
महंगाई भी नियंत्रण के दायरे में बनी हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर वर्ल्ड
बैंक, IMF और मूडीज जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी सकारात्मक अनुमान जताए
हैं। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 2025 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2
प्रतिशत कर दिया है।भारत साल 2047
यानी आजादी के 100 साल पूरे होने तक विकसित देशों की कतार में आने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। जानकारों का मानना है
कि जिस तरह से भारत में क्रेडिट फ्लो और शहरी खपत बढ़ रही है,
उससे आने वाले ढाई से तीन
सालों में भारत 7.3
ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की
तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के
मुताबिक, भारत अब
4.18 ट्रिलियन डॉलर की
जीडीपी के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस उपलब्धि के साथ
ही भारत की नजरें अब जर्मनी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने पर हैं,
जिसके 2030 तक पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस वक्त
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और चीन दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वित्त वर्ष 2025-26
की दूसरी तिमाही में भारत की रियल जीडीपी
ग्रोथ 8.2 प्रतिशत
रही है, जो
पिछली तिमाहियों के मुकाबले काफी बेहतर है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)