- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अटल रसोई 5 रुपये में गरीबों को भोजन की थाली क्या है विशेषता….?
Posted by : achhiduniya
25 December 2025
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर
दिल्ली में गुरुवार को 100 अटल कैंटीन की शुरुआत
की गई। कैंटीन में गरीब लोगों को महज 5 रुपये में खाना दिया जा
रहा है। दिहाड़ी मजदूर, कामगार और कम आय वाले
लोगों को यहां पर सस्ते दाम में भोजन दिया जाता है। इस थाली में दो चपाती,सूखी मिक्स सब्जी,
दाल
और चावल के साथ अचार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लंबे समय से ऐसी
अटल कैंटीन बनाने की योजना पर काम चल रहा था। उत्तर प्रदेश में भी ऐसी कैंटीन की
शुरुआत पहले ही की गई है। अटल कैंटीन में एक वक्त 500 लोगों के लिए भोजन की क्षमता
रखी गई है। अटल कैंटीन योजना के शुभारंभ के
दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
ने भी एक कैंटीन में जाकर वहां भोजन किया। साथ ही वहां मौजूद स्टॉफ से पूरी
बारीकियां जानीं। नरेला में दो-दो कैंटीन खोली गई हैं,
जो
सेक्टर ए6 और होलांबी कलां में प्लॉट बी में खोली गई हैं
बवाना में अटल कैंटीन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर दौलतपुर शाहबाद में खोली गई है। बवाना
में दूसरी कैंटीन ए ब्लॉक एसआरएस बवाना में खुली है। बादली मे संजय कैंप में ये
अटल कैंटीन खुली है। आदर्श नगर, शालीमार बाग,
वजीरपुर,
तिमारपुर,
शकूर
बस्ती, मंगोलपुरी, राजौरी गार्डन,
मादीपुर,
शकूरबस्ती,
मोती
नगर, राजिंदर नगर, विकास पुरी,
मटियाला,
नजफगढ़,
पालम,
महरौली,
आरके
पुरम,
छतरपुर, संगम विहार,
मालवीय
नगर, संगम विहार, जंगपुरा,
ग्रेटर
कैलाश नगर, शाहदरा, रोहतास नगर,
शालीमार
बाग में अटल कैंटीन योजना के तहत कैंटीन खोली गई है।अटल कैंटीन की थाली सिर्फ 5
रुपये
में मिलेगी। पूरी नई दिल्ली में ऐसी अटल कैंटीन खोलने का प्लान हैं। 25
दिसंबर
को दिल्ली में 45 ऐसी कैंटीन खोली गई हैं,
बाकी
जल्द ही खुल जाएंगी। अटल कैंटीन में सुबह 11 बजे से शाम 4
बजे
तक मिलेगा। फिर शाम को 6.30 से 9.30
बजे
तक मिलेगा। हर अटल कैंटीन में अभी भोजन के लिए 500
लोगों
की क्षमता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)