- Back to Home »
- Politics »
- फटफटिया मास्टर,डरपोक नेता है राहुल गांधी...तेज प्रताप
Posted by : achhiduniya
26 January 2026
तेज प्रताप यादव ने
तेजस्वी को राष्ट्रीय जनता दल की कमान सौंपे जाने को लेकर सवाल पूछा जा रहा था। इस
दौरान उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल का फैसला है। वहीं जब रोहिणी के ट्वीट
को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रोहिणी ने जो लिखा वह 100
प्रतिशत सही है। इसके बाद कांग्रेस और
आरजेडी गठबंधन से जुड़े सवाल का जवाब देने के क्रम में वे राहुल गांधी पर भड़क गए
और उन्हें फटफटिया मास्टर तक बता डाला। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी
पर जमकर बरसे।
उन्होंने राहुल गांधी को डरपोक नेता और फटफटिया मास्टर कहा। कहा कि चिकन बनाना ही
उनका काम है। खाली फटफटिया चलाकर प्रदूषण फैलाने से कुछ नहीं होनेवाला है। तेज
प्रताप से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन अब टूट रहा है,
इस पर तेज प्रताप ने कहा कि पहले ही कर
लेना था चाहिए था, लेट क्यों कर दी कांग्रेस ने। चुनाव लड़ लिया सब मिलके और हार गया।
पहले ही जब राहुल गांधी फटफटिया चला रहे थे तब उसी समय कर लेना चाहिए थे। वे
फटफटिया मास्टर हैं। वे फटफटिया चला सकते हैं, मुर्गा भात बना सकते हैं, यही काम है उनका। कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ.शकील
अहमद के बयान से जुड़ा सवाल जब तेज प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने कहा,डरपोक तो है ही राहुल गांधी,इसमें कौन सा दो मत
है,खाली मुंह पर बोल दिया कि अयोध्या जाएंगे दर्शन करने के लिए
जाएंगे काहे नहीं गए? जाना चाहिए था न खाली फटफटिया चलाने से होगा,
प्रदूषण फैलाने से होगा।

