- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- टमाटर...... खाए खुद जान जाए .....?
Posted by : achhiduniya
29 October 2014
खुब खाए रोज खाए लाल लाल टमाटर........
टमाटर शरीर से विशेषकर गुर्दे से रोग के जीवाणुओं
को निकालता है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस
व विटामिन-सी पाए जाते हैं। वहि टमाटो सास से अच्छा ताजे लाल टमाटर का जुस बनाकर पिए.एसिडिटी
की शिकायत होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से यह शिकायत दूर हो जाती है। हालांकि टमाटर
का स्वाद खट्टा-सा होता है, लेकिन यह शरीर में खारी प्रतिक्रियाओं
को जन्म देता है।
इसके खट्टे स्वाद का कारण यह है कि इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड
पाए जाते हैं। अपने खट्टेपन की वजह से ही यह एंटासिड के रूप में काम करता है। मधुमेह
के रोगियों के लिए भी टमाटर बहुत
उपयोगी होता है। यह पेशाब में चीनी के प्रतिशत पर
नियंत्रण पाने के लिए प्रभावशाली होता है। साथ ही कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होने
के कारण इसे एक उत्तम भोजन माना जाता है।टमाटर में विटामिन 'ए'
काफी मात्रा में पाया जाता है, यह आंखों के लिए
बहुत लाभकारी है। टमाटर से पाचन शक्ति बढ़ती है। इसके लगातार सेवन से जिगर बेहतर ढंग
से काम करता है और गैस की शिकायत भी दूर होती है।