- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- दिल का Password ......
Posted by : achhiduniya
28 October 2014
दिल मैं यही बात......
मैं और मेरे रूममेट्स........... मैं और मेरे
रूममेट्स
अक्सर
यह बातें करते हैं......घर साफ़ होता तो कैसा होता
मैं
किचन साफ़ करता,तुम बाथरूम धोते...........
मैं
हॉल साफ़ करता, तुम बालकनी देखते.............
लोग
इस बात पे हैरान होते ……और उस बात पे हँसते....
मैं और मेरे रूममेट्स ……अक्सर यह बातें करते हैं ...........
यह हरा भरा सींक है……या बर्तनों की जंग छिड़ी हुई है
यह कलरफ़ुल किचन है……या मसालों से होली खेली है
है फ़र्श की नयी डिज़ाइन……..या दूध, बीयर से धुली हुई हैं
यह सेलफ़ोन है या ढक्कन……स्लीपींग बैग या किसीका आँचल,
ये एयरफ़्रेशनर का नया फ़्लैवर है…..या कचरे के डब्बे से आती बदबू
यह पत्तियों की है सरसराहत……..की हीटर फ़िर से खराब हुआ है
यह सोचता हैं रूममेट कब से गुम सुम -….के जब के उसको भी यह खबर है
के मच्छर नही है,
कहीं नही है…..मगर उसका दिल है कि कह रहा है
मच्छर यहीं है,
यहीं कहीं है !..... यहीं है, यहीं कहीं है !
तोंद की ये हालत,
मेरी भी है, उसकी भी…..दिल
में एक तस्वीर इधर भी है, उधर भी.
करने को बहुत कुछ है मगर कब करें हम….कब तक यूं ही इस तरह रहें हम
दिल कहता है सेफ़वे से कोई वेक्युम क्लीनर ला
दे….ये कारपेट जो जीने को जुझ रहा है, फ़िकवा दे
हम साफ़ रह सकते है,
लोगों को बता दें……हाँ हम रूममेट्स है - रूममेट्स
है - रूममेट्स है…….अब दिल मैं यही बात, इधर भी है उधर भी......सब को बता दें.........
दिल का Password
कभी Enter तो मारो
यार……अभी अभी तो प्यार का PC किया है चालु
अपने
दिल के Hard
Disk पे और कितनी Files डालु……अपने चेहरे से रूसवाई की Error तो हटाओ…….ऐ जानेमन अपने दिल का Password तो बताओ
वो तो हम है जो आप की चाहत दिल मॆं रखते है…….वरना आप जैसे कितने Softwares तो बाज़ार में बिकते है
रोज़
रात आप मेरे सपने में आते हो…….मेरे प्यार को Mouse
बना के उंगलियों पे नचाते हो……तेरे
प्यार का Email मेरे दिल को लुभाता है
पर
बीच में तेरे बाप का Virus आ जाता है……और करवाओगे हमसे कितना इन्तजार……हमारे दिल की साईट पे
कभी Enter तो मारो यार
अपने इन्सल्ट का बदला देखो कैसे लुंगा….जानेमन तेरे बाप को Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा…….आपके कई नखरे अपने दिल पे बैंग हो गये
दो PC जुड़ते जुड़ते
Hang हो गये….आप जैसो के लिये दिल को Cut
किया करते है
वरना बाकी केसेस में तो Copy
Paste किया करते हैं…..आपक हँसना आप क चलना आप
की वो स्टाईल…….आपकी अदाओं की हमने Save कर ली है File
जो सदीयों से होता आया है वो रीपीट कर दुंगा….तु ना मिली तो तुझे Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा….लड़कीयां सुन्दर हैं और लोनली हैं
प्रोब्लम है कि बस वो Read
Only हैं……शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भुल गये
दिल को ऐसा Cut किया की Paste करना भुल गये…..वो
समझते हैं दिल तोड़ दिया तो हम Dead हैं…..वो नहीं जानते की इस दिल में और कितने थ्रेड हैं
रोज़ सुबह हम करते है इतने प्यार से उन्हे गुड
मोर्निंग……वो हमे घूर कर देखते हैं जैसे 0 error
but 5 warnings
humare young generation k seekhne k liye kaafi kuch baaten h
ReplyDelete