- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- JOKES IN HINDI
Posted by : achhiduniya
26 October 2014
हसना … हसाना ……हसते …… रहना जरूरी है
1:- दो आवाजे, एक
पुरुष और एक स्त्री की, प्लेन पर अँधेरे में सुनाई दी
“मुझे
लगता है सब सो गए है! चलो!!”
“ये
खाली है… कोई देख नहीं रहा है… तुम पहले अन्दर जाओ”
“जगह
बहुत छोटी है… मुझे बैठ जाने दो”
“तुम्हारे
पास कंडोम है? जल्दी लगा दो!!”
स्स्स्स
स्स्स्सस्स्स्स
“आह
परफ्यूम! तुमने सब सोच रखा है!!”
“आह्ह्ह्ह… मज़ा आ गया..”
लाऊड
स्पीकर पर हलकी सी सरसराहट के बाद एक आवाज आई
“मैं
प्लेन का कैप्टेन बोल रहा हु… उन दो लोगो से पिछले टॉयलेट में है”
“हम
जानते है की आप क्या कर रहे है और यह एयरलाईन्स के नियमो के विरुद्ध है ” “कृपया सिगरेट्स बुझा
दे”
“और
जो कंडोम आपने स्मोक डिटेक्टर पर लगा रखा है उसे भी हटा दे!!”
2:- गाँधीजी और मल्लिका
गाँधीजी और मल्लिका में समानता ?
दोनों
ने कपड़े त्याग दिए
एक
ने देश के लिए
दूसरे
ने देशवासियों के लिए
3:-१९८० की लड़की : माँ मैं जींस पहनूंगी
माँ : नहीं बेटी लोग क्या कहेंगे ?
२००८ के लड़की : माँ मैं मिनी स्कर्ट पहनूंगी
माँ : पहन ले बेटी कुछ तो पहन ले
4:- चमन भाई को पता चला की उसके
एकाउंटेंट ने उसे
५० करोड़ का चुना लगाया है.एकाउंटेंट गूंगा
और बहरा था.
उसे नौकरी पर इसलिये लगाया था की बहरा होने
के कारण कभी कोई राज़ की बात सुन नहीं सकेगा, और गूंगा
होने के कारण कभी कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही नहीं दे सकेगा.
चमन भाई को गूंगे-बहारो के इशारो की समझ
नहीं थी इसलिये पूछताछ के लिए अपने दाहिने हाथ "सटकेला" को ले गया जिसे
इशारो की समझ थी.
चमन भाई ने एकाउंटेंट से पूछा "बता
तुने जो मेरे ५० करोड़ उडाये है वो कहाँ छुपा रखे है?"
सटकेला ने इशारो में एकाउंटेंट से पुछा
उसने पैसे कहाँ छुपाये.
एकाउंटेंट ने इशारे में कहाँ : "मैं
कुछ नहीं जानता तुम किं पैसो की बात कर रहे हो"
सटकेला ने चमन भाई से कहा: "भाई बोल
रहा वो कुछ नहीं जानता हम किं पैसो की बात कर रहे है."
चमन भाई को गुस्सा आ गया और पिस्तौल
एकाउंटेंट की कनपट्टी पर रखकर बोला "अब फिर पूछ!"
सटकेला ने इशारों में एकाउंटेंट को कहा:
"तुने अगर नहीं बताया और भाई ने घोडा दबा दिया तो समझ ले तेरी वाट लग जायेगी!"
एकाउंटेंट ने डरकर इशारे किये:
"अच्छा! में बताता हूँ! मैंने पैसे मेरे चचेरे भाई संतु के घर के पिछवाड़े में
गाड़ दिए थे!"
चमन भाई ने पूछा: "क्या बोलता है
सटकेला?"
सटकेला ने जवाब दिया: "भाई... बोलता
है... की आपमें हिम्मत नहीं की उसे गोली मार सके!!"
5:- एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर
आये.
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने
वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा
ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"
"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी"
राजू ने जवाब दिया...
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू
के गाल पर चांटा मार दिया.
पापा हंसकर बोले,
"ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा
भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"
"में फिल्म देखने गया था" राजू
बोला
"कौन सी फिल्म?"
पापा ने कड़ककर पूछा
"हनुमान"
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई
थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.
"कौन सी फिल्म?"
पापा ने फिर पूछा
"कातिल जवानी."
पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी
चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."
चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार
पापा के गाल पर.
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए
बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"
अब मम्मी की बारी थी... चटाक...
6:-लड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं!
लडकी:
तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे?
लड़का:
बिल्कुल नही!
लडकी:
तो फिर रहने दो...
7:- रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना
को कहा गया. उसने मना कर दिया
बोला:
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता... नहीं...
8:- अगर आप बस पे चढे...
या फिर बस आप पे चढे...
दोनो मर्तबा टिकिट आपका ही काटता है
9:- एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा
था तब तो एक ही बच्चा था
और
अब ३ कैसे?
दुसरी
बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे...
10:- तुम्हारी गर्ल फ्रेंड का एसएमएस
मिला है,
कहती है कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाना को,
इक्कीसवी सदी है बम से उड़ा दो साले को.
11:- एक महल बनाने के लिए हज़ारो मजदूर
लगते है...
लाखो सैनिक देश की रक्षा के लिए,
पर सिर्फ एक औरत घर को खुशहाल बनाने के लिए!
आईये धन्यवाद दे... कामवाली को
12:- लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती
हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं.
13:- बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू
देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.
14:- वो बोले "महफिल में कहीँ हमारे
जूते खो गए अब हम घर कैसे जायेगे",
हमने
कहा "आप शायरी शुरू कर दीजिए इतने आयेगे की फिर गिन नही पायेंगे"
15:- एक नया जोड़ा शादी के बाद आशीर्वाद
लेने के लिए नेता के पास गया.
नेता बोला "हम आशीर्वाद नही देते... सिर्फ उदघाटन ही करते हैं"
16:- टैक्सी ड्राइवर मारवाड़ी पस्सेंजर से
: "सर गाडी के ब्रेक फेल हो गए है अब क्या करु.?"
मारवाड़ी : "हरामखोर,
पहले मीटर बंद कर..."
17:- ५ साल बाद शादी के बाद...अभी शादी का पहला ही साल था….ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था…..
खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,…..की संभाले
नही संभल रही थी….सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना…..थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना….. वो प्यार
भरा हाथ हमारे बालों में फिरना…..मुस्कुराते हुये कहना की...
डार्लिंग चाय तो पी लो…जल्दी से रेडी हो जाओ…..आप को ऑफिस भी है जाना...
घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी……दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी…….सांस भी लेते थे
तो नाम उसी का होता था…….इक पल भी दूर जीना दुश्वार होता
था...
.jpg)
18:-५ साल बाद........सुबह सुबह मैडम का
चाय ले कर आना……टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना…..आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को स्कूल छोड़ते हुए जाना...सुनो एक बार फिर वोही
आवाज आयी….क्या बात है अभी तक छोड़ी नही चारपाई……अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना…….मुन्ना की
टीचर्स को फिर खुद ही संभाल लेना...ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी….दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी….सांस भी लेते हैं
तो उन्ही का ख़याल होता है….अब हर समय जेहन में एक ही सवाल
होता है…क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे,
हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे.... ...!
19:- एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा
: "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है ।
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे
नहीं !
20:- कटिंग बोले तो ... भारत में दो
चीजों को कहते है । अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते है तो एक ग्लास चाय का जो
ऊपर से आधा इंच खाली हो । दुसरा अगर किसी नाई की दुकान में जाते है तो बाल/केश
कटाने को । यहाँ हम दुसरे कटिंग की बात कर रहे है ।