- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- दोस्ती.........
Posted by : achhiduniya
27 October 2014
दोस्ती करे लेकिन......सोच समझ कर
1) दोस्ती करें, फूलों से ताकि हमारी जीवन-बगिया महकती रहे।
2) दोस्ती करें, पंछियों
से ताकि जिंदगी चहकती रहे।
3) दोस्ती करें, रंगों
से ताकि हमारी दुनिया रंगीन हो जाए।
4) दोस्ती करें, कलम
से ताकि सुंदर वाक्यों का सृजन होता रहे
5) दोस्ती करें, पुस्तकों
से ताकि शब्द-संसार में वृद्धि होती रहे।
6) दोस्ती करें, ईश्वर
से ताकि मन को शांति मिले और संकट की घड़ी में वह हमारे काम आए।
8) दोस्ती करें, अपने
माता-पिता से क्योंकि दुनिया में उनसे बढ़कर कोई शुभचिंतक नहीं।
9) दोस्ती करें, अपने
गुरु से ताकि उनका मार्गदर्शन आपको भटकने ना दें।
10) दोस्ती करें, अपने
हुनर से ताकि आप आत्मनिर्भर बन सकें।