- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- सड़क का र्कीर्तिमान ......
Posted by : achhiduniya
04 November 2014
लम्बी घुमावदार सड़क .......
मनाली-लेह हाइवे,
भारत हिमालय से गुजरने वाले इस हाइवे का सफर सच में सांस रोक देता
है। हिल स्टेशन मनाली से शुरू होने वाला यह हाईवे पहाडिय़ों के बीच 500 किलोमीटर
लम्बी घुमावदार सड़क है। मार्ग में 4 ऊंचे दर्रे पड़ते हैं जिनमें लाचूलुंग (5,059 मीटर) तथा टंगलांग ला (5,325 मीटर) शामिल हैं।
यह हिमाचल प्रदेश को बौद्ध बहुल लद्दाख से जोड़ता है।कोल दे ला बोनेत, फ्रांस यह हाईवे हिमालय के दर्रों जितना ऊंचा न हो परन्तु फ्रांस के
आल्प्स पर्वतों से गुजरने वाली यह सड़क भी कम शानदार नहीं है। 2,802 मीटर पर स्थित कोल दे ला बोनेत के नाम दुनिया
की सबसे ऊंची डामर से
बनी सड़क का र्कीर्तिमान दर्ज है। जाऊसिएर तथा सेंट एतीने-दे-टीनी तक यह सड़क दो
दर्रों कोल देस रेस्तेफोंड तथा कोल दे ला बोनेत से गुजरती है। पर्वतीय दर्रों से
गुजरने वाली यह सड़क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को पश्चिम चीन में स्थित उस
ऐतिहासिक शहर काशगर से जोड़ती है जो प्राचीन रेशम मार्ग पर स्थित प्राचीन
नखलिस्तानी कस्बों में से एक है। 1,284 किलोमीटर लम्बी यह
सड़क दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत शृंखला काराकोरम
में स्थित शानदार पर्वत
शिखरों नंगा पर्वत (8,126 मीटर) और मुसताघ अता व राकापोशी (7,000 मीटर) के करीब से गुजरती है। सड़क का सबसे ऊंचा ङ्क्षबदू तथा पाक-चीन
की सीमा खुंजेराब दर्रा (4,693) है। यहां से नीचे को आते हुए
यह हाईवे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेतीले रेगिस्तान टकलामकान के पश्चिमी हिस्से से गुजरती है।