- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मुस्कुराने का दिन
Posted by : achhiduniya
08 November 2014
खुशियाँ........बाटने से बडती है ........
रिपोर्टर ने सन्नी लिआन से पुछा :
"सुबह उठकर सबसे पहले आप क्या करती है
?"
सन्नी लिआन ने जवाब दिया :
"सुबह उठकर सबसे पहले अपने घर चली जाती
हुं"
सन्नी लिआन का देशभक्ति गीत :
"अब तुम्हारे हवाले बदन साथियों"
लड़्को के लिये जन्मदिन का बधाई संदेश :
ईश्वर करें हर दिन आपकी खुशियाँ पेट्रोल के
भाव की तरह बढ़े
और आपके ग़म सन्नी लिआन के कपड़ों की तरह घटे"
सन्नी लिआन के मरने के बाद उसकी कब्र पर क्या लिखा होगा
?
"पहली बार अकेली सोयी है !"
1. सन्नी लिआन को एयरपोर्ट कस्टम काउंटर पर चेक करते हुए पुछा
:
"माचिस
की इस डिब्बी में क्या है ?"
सन्नी लिआन ने जवाब दिया :
"परेशान
मत करों. इसमे मेरे कपड़े है और क्या !"
2.नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पुछा गया
"भगवान कहाँ है?"
एक बच्चे ने जोर जोर से हाथ हिलाया
"मुझे पता है!!"
टीचर ने कहाँ "अच्छा बताओं" बच्चे ने बताया "हमारे
बाथरूम में"
एक
पल के लिये टीचर चुप! फ़िर संभलते हुए बोली "तुम्हे कैसे पता?"
बच्चा बोला "रोज सुबह जब पापा उठते है,
बाथरूम का दरवाजा पिटते हुए कहते
है - हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही………
3.मोहब्बत हो गयी है चैटिंग से......दुनिया बदल गयी है चैटिंग से
होती है अब हैकिंग चैटिंग से…….होती थी लड़कियाँ सुबह शाम हमारी गलीं में
निकलना हो गया उनका बन्द चैटिंग से……क्योंकि होती हैं अब तो सैटिंग चैटिंग से………दुनिया
हो गयी है बेकार चैटिंग से……..होती हैं खराब आखें चैटिंग से
पहले करते हम दोस्त बातें होटलों में…….पीते थे चाय वगैरह होटलों में……
खूब होती थी मस्ती होटलों में……..खेलते थे मज़ा किया करते थे…….
अब तो होती है बात तो वो भी चैटिंग से……बेकार हो गया है टेलीफ़ोन चैटिंग से…
हो जाती है अब वोईस चैट चैटिंग से…….
पता नहीं था क्या मतलब होता है LOVE…….पता चल गये सारे मतलब चैटिंग से
हो रहे हैं बदनाम लोग चैटिंग से…..करता नहीं कोई अंग्रेज बातें हमसे चैटिंग से
कह्ते हैं की आती है इंगलिश चैटिंग से…..मैं कहता हुं होगये है इंगलिश खराब चैटिंग से…..होती
थी बड़ी धूम धाम से शादी……निकाह हो रहा है अब चैटिंग से
अब तो ऐसा लगता है कि जनाब………मोहब्बत हो गयी है चैटिंग से....!!!
4.सन्ता और बन्ता मिस्र के म्युज़ीयम में
ममी को देख रहे थे
सन्ता:
बेचारा! पट्टीयाँ ही पट्टीयाँ लगी हैं......कितनी
चोटें लगी हैं इसको..
जरूर ट्रक एक्सीडेंट में मरा होगा.....बन्ता: हाँ, ट्रक का नंबर भी लिखा है..A.K-47
5.सन्ता मे बन्ता से पुछा : तुम पोस्टपैड के
बजाय प्रीपैड को महत्व क्यों देते हो?
बन्ता:
प्रीपैड में बहुत फ़ायदा है, इसमे कॉल के बाद बिल बढने
के
बजाय….. कम होता है...
6.एक ट्रक दुसरे ट्रक को खीच रहा था.
देख कर सरदारजी हँसकर लोटपोट होके गिर पड़े
और बोले:
एक रस्सी का टुकड़ा उठाने के लिये २-२ ट्रक
7.चायवाला : भोली सी सुरत,
आँखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये..."आये
हाये"
लड़की: काली सी सुरत, हाथों में केतली , दूर खड़ा चिल्लाये, "चाये चाये"!!!
8.सुरज हुआ मद्धम , चांद जलने लगा, आसमां ये हाय, क्यु
पिघलने लगा, मैं
ठहरा
रहा ज़मीं चलने लगी, धड़का ये दिल साँस थमने लगी,
क्या ये मेर पहला
पहला
प्यार है??
9.कान्तिभाई (सड़क किनारे खडे एक राहगीर
से) :
नीली
जीन्स पहने उस छोटे बाल वाले व्यक्ति को देखो तो । लड़का है या लडकी?
राहगीर
: वो लडकी है और मेरी बेटी है .
कान्तिभाई : माफ़ कीजिये मुझे पता नही था
की आप उसके पिता है।
राहगीर : पिता
? में उसकी माँ हूँ !
10.एक बार संता गंगुबाई के घर जाता है और
दरवाज़ा knock करता है.
गंगुबाई: कौन
?
संता: मैं ! …….
गंगुबाई: मैं कौन?
संता: ओये, तू
गंगुबाई..
11.बंता: यह चाक़ू क्यों उबाल रहे हो?
संता: Suicide करने
के लिए
बंता: तो फिर उबलने कुई क्या ज़रूरत है?
संता:
कहीं infection
ना हो जाये
12.बंता: परेशान लग रहे हो? क्या हुआ?
संता:
में बाप बनने वाला हूँ
बंता:पर
यह तो अच्छा है
संता:
इसमे अच्छा क्या है? मेरी बीबी को अभी तक नही
पता है!
13.हिंदी बोलना हमारी Duty है
Ladies And Gentlemen,
India हमारी Country है,
और हम है इंडिया के Citizen,
इसलिये हिंदी बोलना हमारी Duty
है,
पर बेचारी हिंदी की किस्मत ही फूटी है,
आज कि Young Generation Whenever
माउथ खोलती है,
Only And Only English ही बोलती है,
Person कि Ability को
English से तौलती है,
तब हमारा सिर Shame
से झुक जाता है,
And Heart Deep वेदना से भर जाता है,
ये सब Very Wrong है,
In Reality देशद्रोह है, ढोंग है,
हमे अपनी Daily Life में हिंदी Language को लाना है,
Worldwide फैलाना है,
Then And Only Then,
हमारी भारत माता के,
Dreams होंगे सच,
Thank You All Very Very Much.
14.संता के घर लडकी ने जनम लिया
बंता:
जब लडकी बड़ी होगी तो लड़के इसे छेड़ेंगे
संता:
मैंने इसका इन्तजाम कर लिए है
बंता:
क्या किया
संता:
लडकी का नाम दीदी रख दिया है
15.संता : यार, मैं
अपनी गर्ल फ्रेंड नु गिफ्ट देना है की देवाँ ??
बंता
: गोल्ड रिंग दे दे
संता
: नै यार,
कोई बड़ी चीज़ दस
बंता
: MRF
दा टायर दे दे
16.संता स्कूल आता है 1 काला और 1 सफ़ेद
जूता पहनकर ।
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
संता - टीचर कोई फ़ायदा नही वहा भी एक काला
और एक सफ़ेद जूता ही रखा है
मित्र श्री तरूणेश्वर के मेल से {मध्य प्रदेश }