- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- खाली टूथपेस्ट के रेपर…..
Posted by : achhiduniya
01 December 2014
आम के आम और गुटलियों के दाम.........
मित्रो प्रणाम ....आज से काफी समय पहले जब टूथपेस्ट
नही थे तब भी लोग अपने दांत साफ करने के लिए अनेक जड़ी बुटीयों और वनसपतीयों जैसे दातुन
,बबूल आदी –आदी का उपयोग करते थे । दांतों में दर्द होना और कीड़ा लगना एक आम
समस्या है। इस समस्या से बचने के लिए यह आदत
डालें कि रात में भी सोने से पहले टूथब्रश करें। रात में शुगरयुक्त खाद्य पदार्थो को
कम से कम खाने की सलाह दें।
आज मार्केट मे अनेको किस्म की टूथपेस्ट आ चुकी है सभी दाँतो
को मजबूत करने के ऐसे दावे पेश करती है जैसे दाँतो पर कोई प्लेन लैड करना हो ,लेकिन आज हम पेस्ट से दांत साफ करने
के अलावा उससे और उपयोगों पर बात करेंगे । दिन की शुरूआत दांतों को टूथपेस्ट से साफ
करने से होती है, इसके अतिरिक्त भी टूथपेस्ट का प्रयोग किया जा
सकता है तो आइए जानें टूथपेस्ट के घरेलु नुस्खें टूथपेस्ट को क्रीम की तरह चेहरे पर
लगाकर मुंहासों और संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है ।
शरीर का कोई हिस्सा जल जाए
तो जल्दी से वहां टूथपेस्ट लगाने से ठंडक मिलती है और फफोले भी नहीं पड़ते । प्याज,
लहसुन और मांसाहार का सेवन करने के पश्चात मुंह की बदबू को दूर करने
के लिए दांतों को टूथपेस्ट से साफ करें और अगर हाथों से इनकी गंध न जा रही हो तो टूथपेस्ट
को साबुन की भांति हाथों पर मलकर साफ करें।
बरैया या मधुमक्खी काट ले तो दर्द से राहत
पाने के लिए टूथपेस्ट लगाएं इससे जलन और सूजन को कम किया जा सकता है। कपड़ों पर लगे
जिद्दि दागों से छुटकारा पाने के लिए दाग के ऊपर टूथपेस्ट लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़
दें और फिर स्वच्छ पानी से साफ करें। दाग समाप्त हो जाएगा। जूते चमकाने के लिए टूथपेस्ट
लगाकर ब्रश से साफ करें और फिर पोछ दें। रबर की स्लिपर पर जरा सा टूथपेस्ट लेकर मुलायम
कपड़े से रगड़ें और फिर हल्के गीले साफ कपड़े से पोंछ दें।
चांदी के गहनों अथवा सामान
को चमकाने के लिए टूथपेस्ट से साफ करें ।ये तो हुए टूथपेस्ट के अन्य फायदे इसके अलावा
खाली टूथपेस्ट के रेपर को पीछे से काट कर सामने का ढक्न्न निकाल कर पूरी तरह से धोकर
साफ करके बारीक कीप अर्थात छोटी चाड़ी के रूप मे भी इस्तेमाल की जा सकती है,वही अगर इस को नीचे से आधार दे दिया जाए तो आप इसे टेबल पर पेन के स्टैंड के
रूप मे भी इसका उपयोग कर सकते है ,
या पेन ,पेंसिल ,स्केल ,रबर ,शापनर आदी सामान को भी खाली टूथपेस्ट
के रेपर मे सुरकक्षित रखा जा सकता है,पेस्ट के घक्क्न को बच्चो के पेंसिल के ऊपर कार्टून बनाने के लिए उपयोग मे
ला सकते है ।
जिससे आम के आम और गुटलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ होगी ।
=+= श्री
अनिल भवानी
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)