- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हिन्दी चुटकुले .....
Posted by : achhiduniya
12 December 2014
हिन्दी चुटकुले ....हि.... हि....हि...चुटकुले.....
@:-एक लड़के ने लड़की से कहा- नाइस मेकअप, नाइस ड्रैस, नाइस लिपस्टिक।
लड़की बोली- थैंक्यू भैया।
लड़का- भैया!! बिलकुल चुड़ैल लग रही हो।
@:-प्रेमसुख बहुत दिनों से परेशान था, उसका दोस्त उससे मिलने आया…!!
प्रेमसुख- चार महीने पहले लोन लेकर मैंने गाड़ी ली, लेकिन किश्त ना भर पाने के कारण बैंक वाले गाड़ी ले गए। चमन- अच्छा तो तू इसीलिए परेशान है…!!
प्रेमसुख- नहीं यार, मैं सोच रहा था कि अगर काश मैंने शादी के समय भी लोन लिया होता तो कितना अच्छा होता…!!!
@:-एक नेता भाषण दे रहा था- स्त्री को अबला कहना उसका अपमान है।
तभी भीड़ में से आवाज आई- तो फिर ठीक है, आप एक बार बला कहकर भी देख लीजिए…!!
@:-संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा?
बंता : बहुत आसान चूहा कहेगा-“बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूं.”
@:-एक अंग्रेज संता से पूछता है
अंग्रेज: इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ कहां पड़ती है?
संता: 7 बजे से पहले कश्मीर में, और 7 बजे के बाद शराब की ग्लास में
@:-संता : डॉक्टर पेपर में ऐसा क्या लिख के देता है, जो केवल मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता है?
बंता : वह लिख के देता है कि मैंने लूट लिया तू भी लूट ले.
@:-लड़की: बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता, क्या करूं?
निर्बल बाबा: बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की: नहीं.
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है. बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी
@:-लड़का (बस स्टाप पर लड़की से) : क्या मुझे आपकी डेरीमिल्क का एक टुकडा़ मिलेगा?
लड़की : क्या मैं आपको जानती हूं?
लड़का : अरे… ड्रामा बाद में कर लेना यार, जल्दी से दे दें. समोसा खा के आया हूं, मिर्ची लग रही हैं.
@:-हर इंसान की पांच मां होती है 1एक अपनी मां ,2 दूसरी दादी मां,3तीसरी नानी मां
4 चॉथी सासू मां और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी माँ का फ़ोन आता है?
@:-एक कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से बोला : बेटा! कैमरे की तरफ देखो इसमें से कबूतर निकलेगा.
बच्चा : बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर और अच्छी फोटो ले. …फेसबुक पर लगानी है.
@:-एक बाबा प्रवचन दे रहे थे. बाबा : लोग अपने कपड़ों के स्टाइल पर इतने पैसे खर्च करते है. जबकि जीवन के सबसे हसीन लम्हें तो बिना कपड़ों के ही गुजरते हैं.
एक भक्त चिल्लाया: क्या अश्लील प्रवचन दे रहे हो बाबा.
बाबा बोले: तुम क्यों अश्लील सोच रहे हो…, मैं तो बचपन के समय की बात कर रहा हू.
@:-संता: यार कल तेरे पापा ने तुझे क्यूं मारा?
बंता: क्या करूं यार एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम? मैंने कहा दोस्त के घर पर था. पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया. 4 ने कहा हां अंकल, यहीं पर था. 3 ने कहा बस अभी:अभी निकला है. 2 ने कहा यहीं पढ़ रहा है और एक ने तो हद ही कर दी बोला: हां पापा बोलो क्या हुआ?
@:-जंगल में एक चीता बीड़ी पी रहा था. तभी एक चूहा वहां पर आया और बोला भाई, नशा करना छोड़ दो. आओ मेरे साथ और देखो जंगल कितना सुन्दर है!
चीते ने बीड़ी फेंक दी और चूहे के पीछे चल दिया। आगे चलकर एक हाथी मिला जो कोकीन ले रहा था. चूहे ने हाथी से कहा भाई, नशा करना बुरी बात है. आओ मैं तुम्हें दिखाता हूं कि हमारा जंगल कितना सुन्दर है। हाथी भी कोकीन फेंक कर चूहे के पीछे-पीछे चल दिया.
आगे चले तो देखा एक शेर व्हिस्की का पेग मारने जा रहा है. चूहे ने शेर को भी ज्ञान दिया. चूहे की बात सुनकर शेर ने पेग रखा. फिर उस को चार-पांच चांटे जड़ दिए.
हाथी को गुस्सा आ गया क्यों मारा उसे? शेर ने कहा इस साले ने कल भी भांग पीकर मुझे 3 घंटे जंगल में घुमाया था.
@:-एक दिन संता की छोटी बेटी संता से बोली: पापा, मैं मां बनने वाली हूं.
संता गुस्से से आग बबूला हो गया: नालायक, कौन है वह कमबख्त, तूने तो पूरे खानदान की नॉक कटवा दी........लड़की फटाफट बोली: पापा, पहले पूरी बात तो सुन लो. मैं स्कूल के नाटक में मां बनने वाली हूं…!!!
@:-लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि
दिखती हैं हीर की तरह.......लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह........और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
@:-लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा…
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?
@:-शेर शेरनी का चुम्बन लेने लगा तो शेरनी ने रोक दिया और इधर-उधर देखने लगी।
शेर: क्या हुआ ?
शेरनी: देख रही हूं कहीं आसपास डिस्कवरी वाले तो नहीं हैं.. !!!
@:-बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को हौले से कुछ कहा.
गर्लफ्रेंड: कौन थी वह?
बॉयफ्रेंड:तू प्लीज, मेरा दिमाग खराब मत कर. अब वह भी यही सवाल करेगी.
@:-एक सुबह, एक खूबसूरत लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी। वहां से गुजर रहा एक लड़का उसे छेड़ने की नीयत बोला: चांद तो रात को निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की ने मुस्कुराकर बोली: उल्लू तो रात को बोलता है, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
@:-एक लड़के ने लड़की से कहा- नाइस मेकअप, नाइस ड्रैस, नाइस लिपस्टिक।
लड़की बोली- थैंक्यू भैया।
लड़का- भैया!! बिलकुल चुड़ैल लग रही हो।
@:-प्रेमसुख बहुत दिनों से परेशान था, उसका दोस्त उससे मिलने आया…!!
प्रेमसुख- चार महीने पहले लोन लेकर मैंने गाड़ी ली, लेकिन किश्त ना भर पाने के कारण बैंक वाले गाड़ी ले गए। चमन- अच्छा तो तू इसीलिए परेशान है…!!
प्रेमसुख- नहीं यार, मैं सोच रहा था कि अगर काश मैंने शादी के समय भी लोन लिया होता तो कितना अच्छा होता…!!!
@:-एक नेता भाषण दे रहा था- स्त्री को अबला कहना उसका अपमान है।
तभी भीड़ में से आवाज आई- तो फिर ठीक है, आप एक बार बला कहकर भी देख लीजिए…!!
@:-संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा?
बंता : बहुत आसान चूहा कहेगा-“बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूं.”
@:-एक अंग्रेज संता से पूछता है
अंग्रेज: इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ कहां पड़ती है?
संता: 7 बजे से पहले कश्मीर में, और 7 बजे के बाद शराब की ग्लास में
@:-संता : डॉक्टर पेपर में ऐसा क्या लिख के देता है, जो केवल मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता है?
बंता : वह लिख के देता है कि मैंने लूट लिया तू भी लूट ले.
@:-लड़की: बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता, क्या करूं?
निर्बल बाबा: बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की: नहीं.
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है. बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी
@:-लड़का (बस स्टाप पर लड़की से) : क्या मुझे आपकी डेरीमिल्क का एक टुकडा़ मिलेगा?
लड़की : क्या मैं आपको जानती हूं?
लड़का : अरे… ड्रामा बाद में कर लेना यार, जल्दी से दे दें. समोसा खा के आया हूं, मिर्ची लग रही हैं.
@:-हर इंसान की पांच मां होती है 1एक अपनी मां ,2 दूसरी दादी मां,3तीसरी नानी मां
4 चॉथी सासू मां और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी माँ का फ़ोन आता है?
@:-एक कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से बोला : बेटा! कैमरे की तरफ देखो इसमें से कबूतर निकलेगा.
बच्चा : बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर और अच्छी फोटो ले. …फेसबुक पर लगानी है.
@:-एक बाबा प्रवचन दे रहे थे. बाबा : लोग अपने कपड़ों के स्टाइल पर इतने पैसे खर्च करते है. जबकि जीवन के सबसे हसीन लम्हें तो बिना कपड़ों के ही गुजरते हैं.
एक भक्त चिल्लाया: क्या अश्लील प्रवचन दे रहे हो बाबा.
बाबा बोले: तुम क्यों अश्लील सोच रहे हो…, मैं तो बचपन के समय की बात कर रहा हू.
@:-संता: यार कल तेरे पापा ने तुझे क्यूं मारा?
बंता: क्या करूं यार एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम? मैंने कहा दोस्त के घर पर था. पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया. 4 ने कहा हां अंकल, यहीं पर था. 3 ने कहा बस अभी:अभी निकला है. 2 ने कहा यहीं पढ़ रहा है और एक ने तो हद ही कर दी बोला: हां पापा बोलो क्या हुआ?
@:-जंगल में एक चीता बीड़ी पी रहा था. तभी एक चूहा वहां पर आया और बोला भाई, नशा करना छोड़ दो. आओ मेरे साथ और देखो जंगल कितना सुन्दर है!
चीते ने बीड़ी फेंक दी और चूहे के पीछे चल दिया। आगे चलकर एक हाथी मिला जो कोकीन ले रहा था. चूहे ने हाथी से कहा भाई, नशा करना बुरी बात है. आओ मैं तुम्हें दिखाता हूं कि हमारा जंगल कितना सुन्दर है। हाथी भी कोकीन फेंक कर चूहे के पीछे-पीछे चल दिया.
आगे चले तो देखा एक शेर व्हिस्की का पेग मारने जा रहा है. चूहे ने शेर को भी ज्ञान दिया. चूहे की बात सुनकर शेर ने पेग रखा. फिर उस को चार-पांच चांटे जड़ दिए.
हाथी को गुस्सा आ गया क्यों मारा उसे? शेर ने कहा इस साले ने कल भी भांग पीकर मुझे 3 घंटे जंगल में घुमाया था.
@:-एक दिन संता की छोटी बेटी संता से बोली: पापा, मैं मां बनने वाली हूं.
संता गुस्से से आग बबूला हो गया: नालायक, कौन है वह कमबख्त, तूने तो पूरे खानदान की नॉक कटवा दी........लड़की फटाफट बोली: पापा, पहले पूरी बात तो सुन लो. मैं स्कूल के नाटक में मां बनने वाली हूं…!!!
@:-लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि
दिखती हैं हीर की तरह.......लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह........और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
@:-लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा…
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?
@:-शेर शेरनी का चुम्बन लेने लगा तो शेरनी ने रोक दिया और इधर-उधर देखने लगी।
शेर: क्या हुआ ?
शेरनी: देख रही हूं कहीं आसपास डिस्कवरी वाले तो नहीं हैं.. !!!
@:-बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को हौले से कुछ कहा.
गर्लफ्रेंड: कौन थी वह?
बॉयफ्रेंड:तू प्लीज, मेरा दिमाग खराब मत कर. अब वह भी यही सवाल करेगी.
@:-एक सुबह, एक खूबसूरत लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी। वहां से गुजर रहा एक लड़का उसे छेड़ने की नीयत बोला: चांद तो रात को निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की ने मुस्कुराकर बोली: उल्लू तो रात को बोलता है, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
