- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- चुलबुली मन की गुदगुदी ......
Posted by : achhiduniya
29 December 2014
हँसो और हँसाओ ......
@ चिंटू : पापा, एक
बात बतानी है आपको !
पापा
: क्या ?
चिंटू : मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से
10 फेक आईडी बना रखी है!
पापा
: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक!
चिंटू
: वो जो आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे है, वो
मेरी ही फेक आईडी है..।
@एक लड़की को स्वेटर बुनने का बहुत शौक था।
एक दिन वह एक चीनी रेस्तरां में कॉफी पीने गई।
उसने मेज पर पड़ा मीनू कार्ड देखा।
मीनू कार्ड के अंत में बना हुआ डिजाइन उसे इतना
पसंद आया कि उसने उसे स्वेटर में बुनने के लिए कागज पर उतार लिया।
जब वह उस डिजाइन वाले स्वेटर को पहन कर निकली
तो उसे देखकर उसका ब्वायफ्रेंड बहुत हंसा।
लड़की के पूछने पर उसने बताया कि उसके स्वेटर
पर चीनी भाषा में लिखा हुआ है 'बहुत ही स्वादिष्ट और
बहुत ही सस्ती।'
@ डॉक्टर ( मरीज से) - आपका दांत निकालना
पड़ेगा।
मरीज- डॉक्टर साहब,
कितने पैसे लगेंगे?
डॉक्टर-
300 रुपए।
मरीज-
यह लो 50 रुपए। दांत थोड़ा-सा ढीला कर दो, निकाल मैं
खुद लूंगा।
@ शादीशुदा लोगों के लिए खुश और सुखी रहने
का राज! पहले दिल की सुनो फिर दिमाग की फिर वही करो जो आपकी बीवी कहे...
@ घोंचू - मैरिज ब्यूरो शुरू किया है। रिश्ते के लिए एक दबाएं। मंगनी के
लिए दो दबाएं और शादी के लिए तीन दबाएं।
अगले पल फोन आया।
पोंचू बोला- दूसरी शादी के लिए क्या दबाएं।
घोंचू- दूसरी शादी के लिए अपनी बीवी का गला
दबाएं।
@पति: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की। कैन
यू बिलीव दैट? पत्नी: और मेरी हिम्मत तो देखो, मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे
शादी की?
@ पत्नी: जानू , क्या
मैं तुम्हारे सपनो में आती हूं?
पति:
बिलकुल नहीं। पत्नी: क्यों ? पति: में हनुमान चालीसा पठकर
सोता हूं
@ एक बार घोंचू और पोंचू बैंक गए। वहां कुछ
डाकू आ गए और बैंक में लूटपाट करने लगे।
एक
डाकू ने कहा- सब लोग अपनी-अपनी जेब से सारे रुपए निकालकर मेरे हवाले कर दो।
यह सुनकर घोंचू ने 1,000 रुपए का नोट अपनी जेब से निकाला और धीरे से पोंचू की ओर बढ़ाया।
पोंचू ने हैरानी से पूछा- यह क्या है...??
घोंचू बोला- मैंने तुमसे जो 1,000 रुपए उधार लिए थे, वही लौटा रहा हूं.
@बीवी से परेशान पति बाबा जी के पास गया।
पति: बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान करती है। कोई हल बताओ, क्या करूं?
बाबा: बेटा, अगर
बीवी का कोई हल होता, तो आज मैं बाबा न होता।
@ चम्पू ने सुहागरात के समय बाहर खिड़की की
ओर एकटक देख रही अपनी नई नवेली दुल्हन से पूछा- मेरी प्यारी प्रियतमा! आखिर तुम खिड़की
से बाहर इस तरह कब तक झांकती रहोगी?
दुल्हन ने कहा- दरअसल! मेरी मां ने मुझे कहा
था कि सुहागरात मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत रात होगी। इसीलिए मैं इस रात को इसके अंतिम
पहर तक निहारना चाहती हूं।
@ पत्नी ने पति को आफिस में फोन करके पूछा-
आज लंच में क्या खाया ??
पति
ने झल्ला कर कहा- तुम्हें बस इतना ही आता है !! क्या खाया,
कौन-सा सीरियल देखा, कौन-सा गाना सुना ?
पत्नी
ने कहा- ओह माफ करना, तो यह बताइए कि मौद्रिक बाजारों
में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू में करने
के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहिए और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान
के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
थोड़ी देर मौन रहने के बाद पति ने कहा- दाल,
चावल, दही, और सलाद खाया।
@ मायके गई पत्नी का रोमांटिक SMS
पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद
आती है तो कैसे रोमांटिक SMS भेजती है देखिए।
'मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हां, आंटे को अच्छी
तरह गूंथ लेना!
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
मिलकर फिर खुशियों को बांटना है;
टमाटर जरा बारीक ही काटना है!
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पर देख लेना कहीं गल न जाएं!
कैसी लगी हमारी गजल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!



.jpg)
.jpg)