@ बर्फ के बीच 11,755 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा, केदारनाथ धाम में जवानों ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस। @ छह घोड़े, सोने की परत वाली शाही बग्घी,गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों संग राष्ट्रपति ने की शानदार सवारी। @ जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF को बड़ी कामयाबी, घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स ढेर।@ गणतंत्र दिवस पर परेड में खड़े रहकर विदेशी अतिथियों को समझाते रहे PM मोदी, सैन्य परेड की हर झांकी की दी जानकारी। @ पहली बार महिलाएं संभालेंगी पटना की पिंक बसें,छह युवतियां ले रहीं ट्रेनिंग।@ राजस्थान में मिला 10 हजार किलो बारूद का जखीरा बड़ी साजिश नाकाम, खेत में छिपा था तबाही का सामान।@ शिर्डी में महादान-साईं चरणों में एक ही दिन में चढ़ा 3.18 करोड़ का चढ़ावा, NRI भक्त ने दिया सोने का मुकुट।@ अब केदारनाथ और बदरीनाथ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित, बीकेटीसी अध्यक्ष ने की घोषणा।@ अटारी-वाघा बॉर्डर पर नहीं मिलेगी मिठास! भारत-पाक जवानों के बीच नहीं होगा मिठाई का आदान-प्रदान।@ 3 फीट बर्फ में 7 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, हिमाचल प्रदेश में हुई अनोखी शादी।@ ऊंट, टट्टू, रैप्टर्स और आर्मी डॉग्स, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की अनदेखी ताकत।@ T20 WC से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने अपने ही खिलाड़ियों को दिया धोखा, क्रिकेट जगत में बन रहा मजाक।@ 11 फीट गहरे पानी में 1 मिनट 22 सेकंड तक फहराया तिरंगा, देशभक्ति जगा देगा सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो।
" लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में"
होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग
जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।
Business Adv M.B.
Common Advertise M.B.
“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”
जीवन सवारें सुविचार
@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।
Common Advertise B.B.
Common Advertise B.B
Flash Back Important News
Request Massage
मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।