- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कभी- कभार रहस्य से भरी रात्री को.....
Posted by : achhiduniya
09 December 2014
प्यार और समझ से दूर करे दूरिया ........
मित्रो प्रणाम ...आज आपसे प्यार मे एक दूसरे
का दिल जीतने की बात पर चर्चा करेंगे अगर आपको अपने या अपनी लवर्स का दिल जीतना है,
तो उन्हें करीब से जानने की कोशिश करें। उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखने
के साथ ही उनके प्रती अपनी समझदारी व विश्वास भी दिखाए ।आपके लिए महत्वपूर्ण तरीका
यही है कि सबसे पहले आप साथी चाहे वह स्त्री हो या पुरुष{ लेडी
ऑर जेन्ट्स } के नेचर को समझने की कोशिश करें। साथ ही उनकी पसंद
और नापसंद के बारे में जानें। वैसे ज्यादातर पुरुष यह शिकायत करते हैं कि महिलाओं को
समझ पाना नामुमकिन है, लेकिन यह पूर्णत्या सच नहीं है।
आप इस
सोच को बदलें। उन्हें समझने में जल्दबाजी न दिखाएं। वही महिलाए भी पुरुषो या अपने लवर्स
के प्रती अपनी इस सोच को बदले,अगर कुछ समय उनके साथ बिताएंगे
तो ये आसान हो सकता है। आप एक ऐसी जगह तलाशें, जो मिलने के लिहाज
से पूरी तरह सुरक्षित हो ।जैसे आस –पास का माहोल,एरिया इत्यादी
–इत्यादी । कुछ पल बिताकर आप अपने मन की बात
कर सकें। वहीं ऐसे में सेक्स को महत्वपूर्ण
ना रखें। हालांकि सेक्स रिश्ते में दूरियो को कम करता है,लेकिन संबंधो में वह केंद्र बिन्दु
नहीं होना चाहिए।
अपने संवादों में आई लव यू, आई मिस यू,आई एम हॅप्पी टु मिट यू , वाक्यों का भरपूर प्रयोग करें।
उन्हें अपने प्यार और भरोसे का भी एहसास कराएं। हैंडमेड ग्रीटिंग्स, लव लेटर, कविताओं को भी उन तक पहुचाएं। हमेशा सकारात्मक
सोच रखें। याद रखें कि ये महज कुछ समय की ही दूरी है,जीवन भर
की नहीं। यह सच है कि महिलाओं को पुरुषों से एक तरह की सुरक्षा की जरूरत होती है । आप हर वक्त उनके आने-जाने या
बाहरी लोगों से संबंधों की चिंता न करें और न ही उनसे इस बारे में ज्यादा पूछताछ। जब
उन्हें आपकी जरूरत होगी तो वह खुद ही आपको बताएंगी।आप हैंडसम हैं और सेक्सी हैं,
तो यह आपकी पर्सनैलिटी के लिए बहुत अच्छी बात है, लेकिन आपकी पार्टनर को सिर्फ यही अट्रैक्ट करे, ऐसा नहीं
हो सकता।
लेडी लव को यह लुक जरूर लुभाएगा, लेकिन आपका आत्म निर्भर
होना उनके लिए बहुत मायने रखता है। पार्टनर
को सम्मान दें और उसकी इज्जत करें। महिलाएं उन पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं,
जो उन्हें इज्जत देते हैं। विभिन्न
मुद्दों पर एक दूसरे की इच्छा और सलाह जान
लें। साथ ही उन्हें प्यार से सहयोग करें। समय-समय
पर अपनी भावनाओ को वयक्त करें। भूल जाएं कि भावनाए वयक्त करना केवल महिलाओं का काम है। अगर आपको लग रहा है कि उनके कपड़े अच्छे लग रहे
हैं या बाल शाइन कर रहे हैं, तो खुलकर तारीफ करे । उन्हें आपसे
ये बातें सुनकर बहुत अच्छा लगेगा। उन्हें महसूस
होगा कि आप उन्हें महत्व देते हैं।
इस तरह छोटी-छोटी चीजें आपके संबंधो में नजदीकियां
लाने में बेहद काम आएंगी। किसी भी संबंध में भरोसा बेहद मायने रखता है।
आपको अपने रिश्ते
में इसे बनाने के लिए कुछ अलग भी करना पड़े,
तो चूकिए मत। कुछ ऐसा कर दिखाएं कि वह आप पर भरोसे के साथ विश्वास किया जा सके । याद रखें ऐसा कुछ
न करें, जिससे ठेस पहुंचे। ज़िंदगी में बदलाव बेहद जरूरी है, खासतौर से संबंधो में एक जैसी क्रियाओ से हटकर कुछ अलग करें।
कभी- कभार रहस्य से भरी रात्री
को भी जीने के लिए प्लान करें। आपके लवर्स
को या पति–पत्नी को अच्छा लगेगा। आपको भी अच्छा लगेगा जीवन मे नई खुशियो ,उमंगों का संचार होगा । जीवन मे खुशियो और सफलता के लिए ढेरो शुभकामनाए ।
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)