- Back to Home »
- International News »
- 966 किमी सीमा पर दीवार
Posted by : achhiduniya
16 January 2015
सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुल्लाजिज
अल-सउद ने पिछले साल सितंबर में इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया था। सऊदी अरब नहीं
चाहता कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट
(आईएसआईएल) के आतंकी उसके देश में घुसें। क्योंकि इस्लामिक स्टेट के आतंकी इराक की सीमाओं से
पड़ोसी मुल्कों में घुस कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसलिए सऊदी अरब इराक से
लगी अपनी 966 किमी सीमा पर दीवार बना रहा है। पिछले हफ्ते एक आत्मघाती हमले में दो सऊदी
सीमा सुरक्षा सैनिकों की मौत हो गई थी। सुदूर रेगिस्तानी इलाके में हुए इस हमले की
जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली। हालांकि, बाद में
इस्लामिक स्टेट के अनबर प्रांत की मीडिया विंग के तस्वीरें जारी कर इस हमले की
जिम्मेदारी ली।
गौरतलब है कि इराक और सीरिया में आतंक फैला रहे इस्लामिक स्टेट ने
पहली बार सऊदी अरब पर हमला किया है। इसके कुछ समय के अदंर ही
इस्लामिक स्टेट ने इराक के ज्यादातर हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। मल्टी लेयर
बैरियर वाली यह दीवार जॉर्डन, इराक और कुवैत की सीमा पर बनाई जाएगी, जिसमें 78 मॉनिटर टावर लगाए जाएंगे। आठ
कमांड सेंटर्स, 10 मोबाइल
सर्विलांस
वाहनों, 32 रैपिड रिस्पॉंस सेंटर्स और तीन रैपिड इंटरवेंशन स्क्वैड के जरिए
सीमा पर नजर रखी जाएगी।
.jpg)
.jpg)