- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- खास दिखें….?
Posted by : achhiduniya
09 January 2015
थोड़े
से करे शुरुवात असर पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है.....
कालेज जाने वाली लड़कियां अक्सर लिप ग्लॉस या
चैपस्टिक से पूरा दिन अपने होंठों को चमकदार बनाने में लगी रहती हैं लेकिन हल्के गुलाबी
या मटमैले रंग की लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ पूरे दिन न सिर्फ मुलायम बल्कि चमक लिए
दिखाई देंगे। आप चाहें तो ग्लॉसी लिपस्टिक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपकी आंखें
बहुत खूबसूरत हैं तो इन्हें और भी खूबसरत बनाएं, इसका
आसान तरीका है स्मोकी आइज जिसके तहत आप ऐसी ब्लैक या चारकोल के रंग की आई शैडो पलकों
पर लगा सकती हैं। साथ ही साथ ग्रे या सिल्वर रंग की शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पारंपरिक रूप से स्मोकी आइका थोड़ी डार्क होती
हैं। ऐसे में अगर आप हल्का मेकअप चाहती हैं, तो पलकों पर हल्के
गुलाबी, बैंगनी, मटमैले या नीले रंग का
आई शैडो लगा सकती हैं।
लड़कियां अपने नाखूनों पर खास ध्यान देती हैं और कई रंगों का
नेल पेंट लगा कर उनकी खूबसूरती निखारने में लगी रहती हैं ताकि उनसे दूसरों का ध्यान
न हटे। यह जरूरी भी है क्योंकि इसका असर पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है। सुबह के नाश्ते
में बादाम, लहसुन और प्याज से बनीं चीजों का सेवन अवश्य करें
क्योंकि इनमें पाया जाने वाला विटामिन नेल्स को सेहतमंद रखता है। यदि नेल्स कमजोर हैं
तो उन पर कटा लहसुन लगाएं जिससे वे मजबूत होंगे।अच्छे बालों के लिए संतुलित भोजन जरूरी
है।
इसके अलावा आप जितना पानी पिएंगी वह बालों को सुंदर रखने में मदद करेगा। रबर बैंड
से बालों को बांधना छोड़ दें क्योंकि इनसे बाल टूटने का खतरा ज्यादा रहता है। कभी भी
ड्रायर से गीले बाल सुखाने की कोशिश न करें। यदि आपके बाल ऑयली नहीं हैं तो उन्हें
रोज न धोएं। यदि आपको अपने बालों में नमी या चिपचिपापन महसूस हो तो उनकी जड़ों में
हल्का-सा बेबी पाऊडर छिड़कें तथा कंघे से बाल बनाएं, इससे आपके
बाल मुलायम दिखेंगे। समय की कमी के कारण बालों का ख्याल रखना मुश्किल होता है परंतु
इस प्रकार आपको फर्क स्वयं ही महसूस होगा।
इस तरह बिना ज्यादा मेकअप किए भी आप कालेज में दूसरों का ध्यान आसानी से खींच सकती
हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)