- Back to Home »
- Judiciaries »
- दो माह में क्लेम न देने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई...
Posted by : achhiduniya
29 January 2015
.चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.....
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम के लिए महीनों चक्कर लगाने वालों
के लिए खुशखबरी है। अब लाइफ इंश्योरेंस का क्लेम केवल 60 दिनों में मिल जायेगा। ऐसे में क्लेम लेने के लिये लोगों को इंश्योरेंस
दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।बताया जा रहा है कि मौजूदा नियमों के तहत क्लेम
छह महीने के भीतर निपटाना होता है,लेकिन अब नियमों में
संशोधन किया जा रहा है,जिससे केवल 60 दिनों
में ही इंश्योरेंस क्लेम निपट जाएंगे।
बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को इस
बाबत एक प्रस्ताव भेजा है।हालांकि इरडा चेयरमैन टीएस विजयन ने इस पर कोई टिप्पणी
करने से इनकार कर दिया। इरडा के प्रस्ताव में कहा गया है कि दो माह में क्लेम न
देने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इस बाबत
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ निदेशक वी. विश्वानंद ने कहा कि सभी क्लेम 60 दिन में नहीं निपटा सकते। जाहिर है कि नियमों में बदलाव से आम लोगों को
खासी राहत मिलेगी, उन्हें अब बीमा कंपनियों के दफ्तर के
चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।