- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन…. व्हाट्सएप और भी सेफ…..
Posted by : achhiduniya
22 January 2015
सिक्योरिटी फीचर के बाद अब यूजर्स खुद….
आपको बता दें कि व्हाट्सएप में ‘एंड-टू-एंड
इनक्रिप्शन’ फीचर नहीं होने की वजह से मैसेज को हैक करना बेहद आसान था जबकि अपने
60 करोड़ यूजर्स को यह सौगात देकर व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को पहले से काफी सेफ
कर दिया है. आपको यह भी बता दें कि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है
लेकिन जल्द ही ios यूजर्स को भी यह सुविधा मुहैया कराई
जाएगी. कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप ने ‘रीड रीसिप्ट’ नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया
था.
अब एकबार फिर व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नई सौगात ले कर आया
है. अब ‘एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन’ फीचर के जरिये आपके मैसेज पहले कहीं ज्यादा सेफ
होंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आपके
मैसेज को हैक करना बेहद मुश्किल होगा . इस फीचर की सबसे खास
बात यह है कि यह बाइ डिफॉल्ट आपके फोन में सेट हो जाएगा. यानी आपको व्हाट्सएप की
सेटिंग में जाकर कुछ भी चेंज करने की कोई जरूरत नहीं है. एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन’
फीचर से पहले व्हाट्सएप अपने मैसेज को डिक्रिप्ट नहीं कर पाता था. लेकिन अब इस
फीचर के जरिए व्हाट्सएप अपने टैक्सट मैसेज को मशीन लैंग्वेज में बदल देगा. जिस वजह
से इसे हैक करना बेहद ही मुश्किल हो गया है. जब यह मैसेज आपके फोन पर डिलीवर होगा
तो वापस यह टैक्सट मैसेज में बदल जाएगा.इस सिक्योरिटी फीचर के बाद अब यूजर्स खुद
को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. व्हाट्सएप ने यह फीचर नॉन प्रोफिट ग्रुप
‘ओपन विस्पर सिस्टम्स’ के साथ मिलकर लॉन्च किया है. आपके जानकारी के लिए बता दें
कि ‘एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन’ फीचर में ‘ओपन सोर्स कोड’ का इस्तेमाल किया गया है.