- Back to Home »
- National News »
- ताजमहल का दीदार करेंगे ओबामा ....
Posted by : achhiduniya
18 January 2015
गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि ओबामा ....
ओबामा की सुरक्षा घेरे के बाहरी परिधि में आतंक रोधी दस्ते के 75
सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि अंदर
की परिधि में सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली से लाए गए विशेष बल संभालेंगे और सबसे
अंदरूनी घेरे में अमेरिका के विशेष खुफिया सेवा के एजेंट तैनात रहेंगे। गृह विभाग
के अधिकारी ने आज बताया कि स्थानीय खुफिया इकाई को चौकसी बरतने और खुफिया ब्यूरो
और अन्य खुफिया इकाइयों के साथ सहयोग करने को कहा गया है।
रेलवे स्टेशनों- राजा
मंडी, फोर्ट और कैंट और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कैंट इलाके में कई होटल खुफिया सेवा की टीम के लिए पहले से बुक हो गए हैं। नवंबर
2010 में अपने भारत दौरे पर ओबामा ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे और इस बार
उन्होंने प्रेम के प्रतीक ताजमहल के दर्शन की इच्छा जताई है। होंगे और वह 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)