- Back to Home »
- Discussion »
- जनता की सुरक्षा में क्यों नहीं ….?
Posted by : achhiduniya
18 January 2015
ओबामा के लिए
15000 हजार CCTV
दिल्ली में अमेरिका के
राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा के लिए 15000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर हाईकोर्ट
ने सरकार को लताड़ लगाई है और पूछा है कि आज से पहले कभी आज तक जनता के लिए ये सब
क्यों नहीं किया गया। इतने कैमरे कभी जनता की सुरक्षा में क्यों नहीं लगाए गए। कोर्ट
ने उस याचिका पर सुनवाई के दौरान यह मौखिक टिप्पणी की,
जिसमें कहा गया है कि जो 15 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं,
उन्हें अमेरिकी प्रेजिडेंट के जाने के बाद हटाया न जाए। मामले में
याचिकाकर्ता ऐडवोकेट मीरा भाटिया ने अर्जी दाखिल कर कहा कि सरकार सीसीटीवी पर खर्च
कर रही है।
ऐसे में ओबामा के वापस जाने के बाद भी ये कैमरे पहले की तरह रहें और
इन्हें हटाया न जाए। राजधानी में कानून-व्यवस्था की हालत के मद्देनजर इन कैमरों की
जरूरत है। खासकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट और दिल्ली में जिन जगहों पर हाई क्राइम
जोन बताया गया है, वहां कैमरे जरूरी हैं। ऐडवोकेट भाटिया ने
कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर इन कैमरों को बाद में न हटाया जाए। याचिकाकर्ता
ने कहा कि पहले भी सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया गया था ताकि क्राइम और क्रिमिनल
पर नजर रखा जा सके।
अर्जी में कहा गया कि कोर्ट के तमाम आदेश व सुझाव के बावजूद
रेप और इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं हुई है, बल्कि ये
बढ़ी हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से ऐसी घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।