- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- जिंदगी हसने गाने के लिए है पल दो पल.....
Posted by : achhiduniya
12 January 2015
इसे खोना नही कभी रोना नही .......
@प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा - डियर
! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ? प्रेमिका
ने कहा - जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों |
@ टीचर - नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते
हैं?
संता - P.H.D. टीचर - क्या....??? वो कैसे?
संता
– पजामा,हैंगिंग [होल्डिंग]
डिवाइस !
@ एक बच्च ने अपनी माँ से बुरी तरह से
पीटने के बाद, अपने पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो
?
पापा : नहीं बेटा ..... बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ? पापा : नहीं बेटा.
बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहाँ से
लाये
?????
@ एक आदमी अपने जिन से बोलता है
मेरे घर से दुबई तक रोड बना दो
जिन: मुश्किल है और कोई काम बताइये,
आदमी: मेरी बीवी को आज्ञाकारी और समझदार
बना दो
जीन: रोड सिंगल बनाना है या डबल।
@टीचरः राजू तुझे कौनसी कला पसंद है
?
राजूः मतलब सर?
शिक्षकः मेरा मतलब है कि चित्रकला या
हस्तकला।
राजूः नहीं सर,
मुझे अपने क्लास की लास्ट बेंच पर बैठी शशिकला पसंद है।
@पत्नीः आप बहुत मोटे हो गए हो।
पतिः तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
पत्नीः मैं तो मां बननेवाली हूं।
पतिः मैं भी तो बाप बननेवाला हूं।
@एक बार हैरान परेशान संता मनोचिकित्सक
के पास पहुंचा और बोला- संता- डॉक्टर साहब मैं अपनी पत्नी को लेकर चिंतित हूं।
कल उसने एक न्यूड फोटो खिंचवायी। डॉक्टर- अरे तो क्या हुआ शर्लिन चोपड़ा भी तो
फिल्मों के लिये न्यूड होती है, हो सकता है उसे भी
कामसूत्र 3डी का ऑफर मिल गया हो। संता- नहीं डॉक्टर साहब उसे फिल्म में काम नहीं
मिला है। डॉक्टर- तो फिर किस लिये न्यूड फोटो खिंचवायी? संता-
अपने ड्राईविंग लाइसेंस के लिये।
@ एक बार संता न्यूड क्लब ज्वाइन करने
के लिये आवेदन करने जाते हैं रिसेप्शनिस्ट से उनकी मुलाकात होती है- संता- ये
बाइये इस क्लब में आप करते क्या हैं?
रिसेप्शनिस्ट- सिम्पल है,
हम आते हैं और सामूहिक तौर पर अपने-अपने कपड़े उतार देते हैं उन
जानवरों की तरह बन जाते हैं, जो कपड़े नहीं पहनते।
संता- बहुत अच्छे,
मुझे भी गिन लीजिये अब मैं भी आ गया हूं। संता सदस्यता शुल्क जमा
करते हैं और अपने सारे कपड़े उतार कर क्लब में घुस जाते हैं। आगे जाकर संता देखते
हैं, एक बोर्ड लगा है- "गे पुरुषों से सावधान" वो
आगे बढ़ते जाते हैं और फिर एक छोटी सी स्क्रीन आती है, जिस
पर कुछ नहीं लिखा होता है, पलट कर देखते हैं तो उस पर लिखा
होता है, दायीं और बायीं ओर देखें आपके लिये दो चेतावनियां
हैं।
संता दोनों ओर देखते हैं- अब आप समलैंगिक
पुरुषों के साथ संभोग किये बिना यहां से नहीं जा सकते। दूसरी तरफ लिखा था,
अब हममे और आपमें कोई फर्क नहीं रहेगा
@एक बार पत्नी ने अपने निप्पल पर आई लव
यू लिख दिया और फिर रात को बिस्तर पर अपने पति के पास पहुंची। पति ने कपड़े उतारे
और बोला "अपने शब्द मेरे मुंह में डालना .यह तुमारी
बहुत पुरानी आदत है।" लड़की- मैं अगर तुम्हें रोज़ दूं तो तुम मुझसे शादी
करोगे? लड़का- अगर ऐसे ही तुम मुझे रोज़ दोगी, तो शादी की क्या जरूरत। लड़की- बदतमीज़ मैं रोज़ (फूल) की बात कर रही
हूं...
@पत्नी- अरे सुनते हो, अब पोर्न मूवी देखना बंद भी करो, पड़ोसी क्या
सोचेंगे, यहां मेरे किचन तक आवाज़ें आ रही हैं। पति-
हूं..... यह क्या कह रही हो, मैं तो विमेन्स टेनिस का मैच
देख रहा हूं।

.jpg)
