- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- ड़िंगे हांकने की बातें करने का स्वभाव....?
Posted by : achhiduniya
17 January 2015
प्रभावशाली कैसे बन सकते हैं...?
प्रत्येक व्यक्ति के लिये उसका नाम सर्वाधिक
मधुर,
प्रिय और महत्वपूर्ण होता है। यदि आप दूसरों का नाम बढ़ायेंगे तो वे भी
आपका नाम अवश्य ही बढ़ायेंगे। व्यर्थ किसी को बदनाम करने का प्रयास कदापि न करें। किसी
भी मनुष्य की पहचान उसके व्यक्तित्व से ही होती है। प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी
को कभी भी असफलता का मुख नहीं देखना पड़ता, वे आसानी के साथ दूसरों
को प्रभावित कर लेते हैं तथा उन्हें अपना मित्र बना लेते हैं।
कभी भी दूसरों को अपमानित
न करें और न ही कभी दूसरों की शिकायत करें। याद रखें कि अपमान के बदले में अपमान ही
मिलता है।हमेशा दूसरों में जो भी अच्छे गुण हैं उनकी ईमानदारी के साथ दिल खोल कर प्रशंसा
करें। झूठी प्रशंसा कदापि न करें। यदि आप किसी की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम
दूसरों की निन्दा कभी भी न करें। किसी की निन्दा करके आपको कभी भी किसी प्रकार का लाभ
नहीं मिल सकता उल्टा आप उसकी नजरों गिर सकते हैं।
अपने सद्भाव से सदैव दूसरों के मन
में अपने प्रति तीव्र आकर्षण का भाव उत्पन्न करने का प्रयास करें। आप दूसरों में रुचि
लेंगे तो दूसरे भी अवश्य ही आप में रुचि लेंगे।सभी को सच्ची मुस्कान प्रदान करें। अच्छे
श्रोता बनें और हर किसी को उनके विषय में बताने के लिये प्रोत्साहित करें।
हर व्यक्ती
की अपनी रुचि होती है ,उसको महत्व दें तथा उनकी रुचि की बातें
करें। सिर्फ अपनी रुचि और ड़िंगे हकने की बातें करने का स्वभाव त्याग दें।सभी का अपना
एक गुण होता है जिससे उनके महत्व को स्वीकारें तथा उनकी भावनाओं का आदर करें।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)