- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सस्ता ब्रेल प्रिंटर बनाने में कामयाबी....
Posted by : achhiduniya
26 January 2015
नेत्रहीनों की पढ़ने में मदद करता......
भारतीय मूल के 13 वर्षीय एक बच्चे ने अमेरिका की
प्रसिद्ध सिलिकॉन वैली में अपनी कंपनी खोलकर इतिहास रच दिया है।इस बच्चे का नाम
शुभम बनर्जी है जिसकी कंपनी कम कीमत वाली ब्रेल प्रिंटर बनाएगी. यह विशेष प्रकार
का प्रिंटर नेत्रहीन बच्चों के लिए एक काफी मददगार साबित होगा. शुभम की इस कंपनी
का नाम ब्रेगो लैब्स है जिसमें प्रसिद्ध आईटी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन ने निवेश किया
है।
बताया जाता है कि पिछले साल शुभम को यह कंपनी खोलने की प्रेरणा उस वक्त मिली जब
उसने गूगल पर इस प्रिंटर की कीमत देखी. दरअसल, उसने अपने
पिता से पूछा कि नेत्रहीन लोग कैसे पढ़ते हैं तब उसके पिता ने उसे गूगल पर सर्च
करने की नसीहत दी. शुभम ने जब ऑनलाइन सर्च किया तो उसने पाया कि ब्रेल प्रिंटर की
कीमत 2000 डॉलर से लेकर 150,000 डॉलर
के बीच है। इसकी इतनी ज्यादा कीमत देखकर शुभम को लगा कि ज्यादातर नेत्रहीनों के
लिए यह बहुत महंगा है जिसके बाद उसने 350 डॉलर (करीब 21,700
रुपये) की लागत और कुछ पाउंड वजनी ब्रेल प्रिंटर बनाने की ठानी.इसके
बाद शुभम ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके 23 फरवरी 2014 को सस्ता ब्रेल प्रिंटर बनाने में कामयाबी हासिल की।
इंटेल के अधिकारी शुभम
के इस प्रिंटर से बहुत प्रभावित हुए और नवंबर में उन्होंने इस प्रोजेक्ट में कुछ
राशि भी निवेश की थी।अधिकारियों का मानना है कि अबतक जिन उद्यमियों को नए कारोबार
के लिए राशि दी गई है,उनमें शुभम सबसे कम उम्र के हैं।इस
कंपनी में उनकी मां को सीईओ बनाया गया है। ब्रेल प्रिंटर नेत्रहीनों की पढ़ने में मदद
करता है।इसमें उपयोगकर्ता अक्षर में टाइप कर सकता है और ब्रेगो की सुई उस संदेश को
डॉट्स के जरिये पेपर पर उभार देती है।
यह कंप्यूटर उपकरणों से डाटा लेता है और उस
डाटा को ब्रेल लिपि में पेपर पर सोलेनाआएड्स के जरिये उभारता है।सामान्य प्रिंटर
से यह थोड़ा धीमा और शोर करने वाला होता है, इसमें पेपर भी
ज्यादा लगता है।