- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- बिना तार ........ मोबाइल चार्ज
Posted by : achhiduniya
12 January 2015
रेजेन्स तकनीक.....
अमेरिका की कंपनी वाईट्राईसिटी ने एक मैग्नेटिक
रिजोनेंस आधारित प्रौद्योगिकी का आविष्कार किया है। इसके जरिए लोग बिना तार के अपने
मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इसी साल अमेरिकी बाजार में इस तकनीक को पेश करने
की संभावना तलाश रही है। भले ही रेजेन्स तकनीक
परीक्षण के दौर में है,
वह दिन दूर नहीं जब यह तार
से जुड़े चार्जर की जगह ले लेगी. उन्होंने कहा, 'कई मोबाइल फोन
कंपनियों ने रेजेन्स तकनीक में दिलचस्पी दिखाई है और वे इसे अपने फोन में शामिल करने
की संभावना तलाश रहे हैं। यह तकनीक इस साल कभी भी अमेरिकी बाजार में आ सकती है। इस
तकनीक के जरिए लोग एक चार्जिंग पैड पर मोबाइल रखकर उसे चार्ज कर सकेंगे। इस चार्जिंग
पैड में इंडक्शन कॉयल लगा होगा।
सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट,
एचपी, इंटेल, क्वालकॉम,
एनईसी, आसुस, पैनासोनिक,
लेनोवो जैसी दिग्गज कंपनियां एक गठबंधन ए4डब्ल्यूपी के तहत इस तकनीक
को इजाद करने पर पहले से ही काम कर रही हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)