- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- जियो हस्ते मुस्कुराते...... मुंह तो मुर्दे भी फूलाते......
Posted by : achhiduniya
31 January 2015
थोड़ा हंस लो यार .......
@ छुट्टी का दिन था। पति महाशय सुबह-सुबह
फेसबुक खोल कर बैठ गए। उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा,
आओ सब नाश्ता करें।
पति महाशय ने कॉमेंट किया,
बहुत टेस्टी नाश्ता था, मजा आ गया।
पत्नी ने यह कमेंट पढ़ लिया और पति को
नाश्ता ही नहीं दिया।
4 घंटे भूखा रखने के बाद पत्नी बोली,
लंच घर पर करोगे या फेसबुक पर?
@ घर में चोरी की नीयत से घुसे चोर को
पीट-पीट कर बेहोश कर देने पर जब इंस्पेक्टर ने महिला की तारीफ की तो वह बोली-
साहब! इसमें प्रशंसा की कौन सी बात है? दरअसल चोर के आने पर
मैं समझी थी कि चिंटू के पापा क्लब से लौटे हैं।
@ बिल्लू की टांग टूट जाती है। वह डॉक्टर
के पास जाकर बोलता है: डॉक्टर साहब, मेरी टांग टूट गई है।
मैं क्या करूं? डॉक्टर: लंगड़ाकर चलो मेरे भाई।
@ संता काफी दिनों के बाद पार्क में
घूमने गया। लौटकर उसने अपनी पत्नी से कहा, जानती हो, आजकल लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं! पत्नी- तुम्हें कैसे पता? संता- आज जब मैं पार्क में घूमने गया तो लोग मुझे देखकर बोले- हे भगवान,
तुम फिर आ गए!
@ घोंचू जी लड़की देखने गए। जब लड़की
सामने आई तो उन्होंने थोड़ी देर चुप रहने के बाद उससे पूछा: अंग्रेजी हैंडल कर
सकती हो?
लड़की ने शर्माते हुए जवाब दिया : हां,
अंग्रेजी के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं और अगर नमकीन साथ हो तो देसी
भी हैंडल कर सकती हूं।
@टिचर - बंटी तुमने ''मेरा कुत्ता '' इस विषयपर लिखा निबंध तुम्हारे भाईने
लिखे निबंधसे पुरी तरहसे मेल खाता है. कही तुमने उसकी कॉपी तो नही की ?
बंटी - नही सर... लेकिन वह कुत्ता एक ही
था.
@एक बार सरदारजीने अपने पुराने घरमें पडे
दिए को साफ करनेके लिए घिसा और क्या आश्चर्य उसमेंसे एक जिन्न अवतरीत हूवा.
@' सरदारजी मांगो क्या मांगना है मांगो
... लेकिन खयाल रहे की तूम सिर्फ तिन चिजे मांग सकते हो''उस
जिन्नने कहा
सरदारजीने पहली चिज मांगी - ''
मै अमिर बनना चाहता हू''
एक झटकेमे सरदारजी अमिर हो गया.
सरदारजीने दूसरी चिज मांगी
'' मुझे इस सरदारजी नाम से चिढ है मै अमेरिकन बनना चाहता हू''
एक झटकेमें सरदारजी सरदारजीसे अमेरिकन बन
गया.
अमेरिकन बने सरदारजीने अब तिसरी और आखरी
चिज मांगी, '' मै आगेभी बिना दिमाग लगाए और पैसा
कमाना चाहता हू''
अमेरीकन फिर से सरदारजी बन गया.
@एक आफ्रिकन निग्रो एक बडे प्यारे तोतेको
अपने कंधेपर बिठाकर बारमें घुस गया.
'' अरे वा यह तो बडी मजेदार चिज लाये हो
तूम ... कहा से लाये हो?'' बार टेंडर ने पुछा.
'' अफ्रिका से'' तोते ने
जवाब दिया.
@एक दिन एक टिचर अपने क्लासके पांच सालके
बच्चोंको जानवरोकें नाम पढा रही थी. उसने एक
डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटीको दिखाकर
पुछा,
'' ए कौनसा जानवर है?''
बंटी ने उस तस्वीरकी तरफ बहुत देर तक देखा,
कुछ याद करनेकी कोशीश की और कहा - '' नही टिचर
मुझे याद नही आ रहा है''
अच्छा ठिक है बंटी...मै तुम्हे थोडी हिंट
देती हू ... यह तो बतावो तुम्हारी मम्मी तुम्हारे डॅडीको क्या कहती है?''
बंटीका चेहरा एकदम खुशीसे दमक गया,
लेकिन फिर सोचकर संभ्रममे उसने कहा, '' टिचर
क्या सचमुछ वह ...सूअर है?''
इसलिए जियो हस्ते मुस्कुराते.....मुंह तो मुर्दे भी फूलाते......